scorecardresearch
 

MP: लोकसभा सांसद हिमाद्री सिंह के घर चोरी, अलमारी से सोने-चांदी के गहने निकाले

शहडोल में चोरों ने लोकसभा संसद हिमाद्री सिंह के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने सांसद के घर की अलमारी में रखे बेशकीमती सोने, चांदी के गहनों के अलावा सोने, चांदी के बर्तन चुरा ले गए. सांसद के पति ने इस चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करा दी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
लोकसभा सांसद हिमाद्री सिंह
लोकसभा सांसद हिमाद्री सिंह

मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में चोरों ने सासंद के घर को निशाना बनाया. शातिर चोरों ने शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के घर की अलमारी में रखे जेवरात लेकर गायब हो गए. हिमाद्री सिंह ज्यादातर समय दिल्ली में रहती हैं. 

Advertisement

दिल्ली से जब वो अपने घर पहुंचीं, तो उन्हें इस चोरी की वारदात के बारे में पता चला. पुष्पराजगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

सांसद के घर की आलमारी से अज्ञात चोरों ने बेशकीमती सोने, चांदी के गहनों के अलावा सोने, चांदी के बर्तन भी चोरी किए हैं. 18 नवंबर को जब हिमाद्री सिंह दिल्ली से अपने लौटीं, तो उन्होंने देखा कि आलमारी में रखे गहनों गायब हैं.

काफी ढूंढने के बाद जब गहनों का कुछ पता नहीं चल पाया तो उनके पति नरेंद्र मरावी ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. सांसद हिमाद्री सिंह लोकसभा सत्र की वजह से दिल्ली में रह रही थी. जब वो घर वापस लौटीं तो उन्होंने अलमारी देखी तो उनके होश उड़ गए.

Advertisement

ये सामान हुआ है चोरी 

चोरी के सामान में चांदी की एक कटोरी, चांदी का एक गिलास, एक नग चांदी की चम्मच, एक नग चांदी की चेन, सोने का लॉकेट, सोने की अंगूठी, दो नग हार, सोने की दो नग चेन, एक नग घड़ी जिनका वजन लगभग 9-10 तोले था. इनकी कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए आंकी जा रही है. 

Advertisement
Advertisement