मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो कारों के साइलेंसर की चोरी करते थे. आरोपियों के निशाने पर मारुती इको कार ही रहती थी. आरोपियों के पास से चोरी किये गए पांच साइलेंसर भी जब्त किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ के रही है.
दरअसल, शहर में लगातार हो रही साइलेंसर चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था. हैरानी की बात यह है कि चोरी होने वाले सभी साइलेंसर एक ही कार कंपनी के थे. चोरों ने सिर्फ मारुती इको कार के ही साइलेंसरों पर हाथ साफ़ किए थे.
सभी घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कमला नगर थाना पुलिस को मुखबिर से बापू नगर झुग्गी में रहने वाले करन बाल्मीकि के साइलेंसर चोरी में शामिल होने की सूचना मिली.
पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जब करन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त नदीम हसन के साथ मिलकर इको कार के साइलेंसर चोरी करता है और दोनों अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले सुरेश कुमार कालड़ा को चोरी किए गए साइलेंसर बेच देते हैं.
पूछताछ से मिले बयान के आधार पर पुलिस ने बाकी दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए पांच साइलेंसर भी जब्त किए गए.
जब्त किए गए साइलेंसरों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये हैं. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पिछले 6 महीनों में 09 इको कारों के साइलेंसर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था.