scorecardresearch
 

'जो ईमानदारी से काम करेंगे, उनको कंधे पर बैठाएंगे', निरीक्षण के बाद बोले CM शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीहोर में कहा कि काम के लिए एक्शन मोड में आना पड़ता है. ईमानदारी से जो लोग काम करेंगे, उनको कंधे पर बैठाएंगे. गड़बड़ी करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है. वे अपने घर बैठें. कई लोग बेरोजगार बैठे हैं, उनको काम देंगे. सीएम ने लिफ्ट इरीगेशन परियोजना के ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सीहोर के ग्राम छीपानेर पहुंचे. यहां सरकारी राशन की दुकान पर गए और स्टॉक रजिस्टर देखा. साथ ही राशन की दुकान का अवलोकन किया. सीएम ने गांव के लोगों से भी पूछा कि उन्हें राशन मिल रहा है कि नहीं.

Advertisement

इस दौरान सीएम ने छीपानेर लिफ्ट एरीकेशन परियोजना के ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया. वहीं, सीएम ने कहा की काम के लिए एक्शन मोड में आना पड़ता है. काम के लिए एक्शन में होना बहुत जरूरी है. ईमानदारी से जो लोग काम करेंगे, उनको कंधे पर बैठाएंगे, पुरस्कृत करेंगे. गड़बड़ी करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है.

CM ने गांव के किसानों से की बात

जानकारी के मुताबिक, सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सीहोर जिले के दौरे पर रहे. वहीं, सीहोर और हरदा जिले को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल और सड़क मार्ग का जायजा लिया. अधिकारियों से कहा कि 30 दिसंबर को कार्य पूर्ण होने पर फोटोग्राफ मुझे भेजें.

साथ ही कहा की 5 जनवरी को पुल चालू नहीं हुआ, तो ठेकेदार और अधिकारी समझ लें. इस दौरान शिवराज ने किसानों से भी चर्चा की. उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण का निर्देश दिया.

Advertisement

वहीं, सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लिफ्ट इरीगेशन योजना से सीहोर और देवास के 69 गांवों में सिंचाई होगी. उसके काम और गुणवत्ता को देखा सब ठीक है. मैंने काम की अंतिम समय सीमा 31 दिसंबर तय की है. यहां पांच जनवरी से पानी मिलना शुरू हो जाएगा. एप्रोच रोड अभी तीन किलोमीटर बाकी है. यह भी 1 जनवरी तक बन जाएगी. 

Advertisement
Advertisement