scorecardresearch
 

Indore: NSE को बम से उड़ाने की धमकी, कॉलर बोला- अमेरिकन शेयर में इंवेस्ट करो, वर्ना...

खजराना थाना एरिया में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ऑफिस है. अज्ञात कॉलर ने उसे बम से उड़ाने की धमकी दी है. कॉलर ने कहा कि इंडियन शेयर बेचकर अमेरिकन शेयर नहीं खरीदे, तो एनएसई को बम से उड़ा देंगे. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. हालांकि, कमिश्नर का कहना है कि यह फेक कॉल है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी है. कॉलर ने फोन करके कहा कि इंडियन शेयर बेचकर अमेरिकन शेयर नहीं खरीदे, तो NSE को बम से उड़ा देंगे. इसके बाद एनएसई कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की है. यहां नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कर्मचारियों के पास बम से उड़ाने की धमकी का एक कॉल आया. इसके बाद खजराना क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. NSE के कर्मचारियों ने खजराना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- MP: नाली विवाद पर कांस्टेबल का गाली-गलौच का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

एडिश्नल डीसीपी बोले- फेक है यह कॉल 

एडिश्नल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. मगर, यह फेक है. देशभर में इस तरह के काल आए हैं. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल किया जा रहा है. पता करने की कोशिश की जा रही है कि फोन कहां से किया गया था. 

Advertisement

जल्द ही आरोपी की लोकेशन को ट्रेस कर लिया जाएगा. हालांकि, यह फेक कॉल लग रही है. मगर फिर भी पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस मामले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है. देश के महत्वपूर्ण संस्थान से जुड़ा मामला होने की वजह से पुलिस इस कॉल को गंभीरता से ले रही है. 

मामले की शिकायत मिलने के बाद बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वाड की एक टीम खजराना थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित मालू वन बिल्डिंग भेजी गई थी. यहां टीम ने पूरे ऑफिस की बारीकी से तलाशी ली है. हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement