मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बाघ का शिकार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 11 दिसंबर को बांसपानी वन क्षेत्र में बाघ का शव मिला, जो बिजली के तार से करंट लगने से मरा था. गिरफ्तार आरोपियों में दो लोग और एक नाबालिग शामिल हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
प्रभागीय वनाधिकारी अनिल चोपड़ा ने एक विज्ञप्ति में सोमवार को बताया कि बाघ का शव 11 दिसंबर को नर्मदापुरम वन प्रभाग के बांसपानी वन क्षेत्र में गश्त कर रहे दल ने देखा था. उन्होंने बताया कि वन विभाग ने संदिग्ध लोगों की जांच और पूछताछ के लिए मध्य प्रदेश टाइगर स्ट्राइक फोर्स और डॉग स्क्वायड को शामिल किया है.
ये भी पढ़ें- MP: ड्रोन और हाथियों की मदद से आदमखोर बाघ की तलाश, 100 लोगों की टीम जुटी, युवक को बना चुका है निवाला
बिजली के तार बिछाकर किया था शिकार
गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों की पहचान कैलाश कोरकू (33), रामरतन कोरकू (19) और एक नाबालिग के रूप में हुई है. वन अधिकारी ने बताया कि शिकारियों ने बांसपानी-जटामऊ मार्ग के किनारे जंगल में बिजली के तार बिछा रखे थे, जिससे करंट लगने से बाघ की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि तार और उससे जुड़े उपकरण जब्त कर लिए गए हैं और बाघ के नाखून और दांत बरामद करने के लिए तलाशी जारी है.
ये भी पढ़ें- शिकार के बाद आराम फरमाते बाघ के साथ सेल्फी लेने लगे लोग, एक्शन में वन विभाग