scorecardresearch
 

ट्रेन से कटकर 3 भालूओं की मौत, पटरी के किनारे पड़े मिले शव

MP News: स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि ट्रैक के आसपास तीन भालुओं के शव पड़े हुए थे. शवों को देखकर उनकी मौत किसी ट्रेन से टकराने से प्रतीत हो रही है.

Advertisement
X
ट्रेन से कटने के बाद पटरी के किनारे पड़े भालुओं के शव.
ट्रेन से कटने के बाद पटरी के किनारे पड़े भालुओं के शव.

MP News: अनूपपुर जिले के वेंकटनगर से 5 किलोमीटर दूर जरेली पुल के पास ट्रेन से कटकर 3 भालूओं की मौत हो गई. गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे रेलवे के गैंगमैन ने वेंकटनगर स्टेशन में सूचना दी कि किसी ट्रेन से टकराकर तीन भालुओं की मौत हो गई है.

Advertisement

जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि ट्रैक के आसपास तीन भालुओं के शव पड़े हुए थे. शवों को देखकर उनकी मौत किसी ट्रेन से टकराने से प्रतीत हो रही है. देखें Video:-
 

हाल ही में मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में भालुओं का हमला सामने आया था. जिले के रिझेटा गांव निवासी राम प्रसाद रावत पर एक मादा भालू ने हमला कर दिया. लेकिन पास में चर रही उसकी भैंसों ने पलटवार कर भालू को खदेड़ दिया और बुजुर्ग रामप्रसाद की जान बच गई. भालू के हमले में जख्मी हुए चरवाहे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला बीते मंगलवार की सुबह श्योपुर जिले के ओछापुरा थाना इलाके के जंगल से सटे हुए खेतों का है. जहां रोजाना की तरह अपनी भैंसों को चराने के लिए राम प्रसाद रावत पर जंगल की ओर से निकल कर गए. 

Advertisement

इसी दौरान बुजुर्ग चरवाहे पर मादा भालू ने हमला कर दिया. भालू के साथ उसके दो बच्चे भी थे. जंगली जानवर ने बुजुर्ग चरवाहे के पैर और शरीर को नाखून से जख्मी कर उसकी जांघ को जबड़े से चबा लिया. तभी वहां घास चर रही चरवाहे की भैंसों ने जब देखा कि  मालिक की जान खतरे में है, तो भैंसें उसे बचाने के लिए भालू से भिड़ गईं और उन्होंने भालू को खदेड़कर भगा दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement