मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार दोपहर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार सभी 24 यात्री समीपस्थ हरदा जिले के सांवलखेड़ा से बताए जा रहे हैं. सभी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आदिवासी बहुल खालवा क्षेत्र में रौशनी पुलिस चौकी के पास सालिढाना गांव आए थे. लौटते वक़्त यह दुर्घटना हुई. मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष है.
यह हादसा इतना भीषण था कि भारी चीख़ -पुकार मच गई. ट्रैक्टर ट्रॉली में 24 लोग सवार थे. यह दुर्घटना रौशनी पुलिस चौकी के पास सेमल्या फाटे के पास मोरगडी में हुई. इस इलाके में घना जंगल है और सड़क पर ज़्यादा ट्रैफिक नहीं रहता है.
यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि खाली सड़क पर इस ट्रैक्टर की रफ़्तार थोड़ी ज्यादा रही होगी और और यह पेड़ से टकरा गया. यहां नई सड़क बनी थी जिसके शोल्डर भरे नहीं गए थे जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने की घटना हुई. ट्राली के पलटने से से तीन लोग उसके नीचे आ गए, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल दस लोगों को तत्काल एम्बुलेंस समीपस्थ स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. घटनास्थल पर दुर्घटना के बाद कुछ युवकों ने वीडियो बनाये है, जिससे हादसे का स्वरूप क्या रहा होगा, यह समझा जा सकता है.
खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम रेस्क्यू में जुट गई है. घायलों को समीपस्थ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद खंडवा लाया जा रहा है. अभी दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की जानकारी है. इसमें दो महिलाएं (गुलाब बाई पति मंगल प्रसाद देवड़ा ), सुंदरबाई पति हरिराम (45 वर्ष) और एक पुरुष छन्नू पिता देवड़ा ( 55 वर्ष) शामिल हैं.
हादसे की आशंका देखते हुए कुछ लोग ट्रॉली से कूद गए, उन्हें मामूली चोटें आई है. जबकि जो महिलायें और बुजुर्ग नहीं उतर पाए, वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये सभी हरदा जिले के थाना सिराली अंतर्गत ग्राम सावलखेड़ा के रहने वाले हैं.