आगामी 15 अगस्त को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि 15 अगस्त के दिन देश के हर घर में तिरंगा फहराया जाए. जिसको ध्यान रखते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे गांव में 3 लाख तिरंगे झंडे तैयार किए जा रहे हैं. स्व-सहायता समूह की महिलाओं को झंडे तैयार करने का काम दिया गया है. हर रोज 5 हजार तिरंगे झंडे बनाए जा रहे हैं.
मध्यप्रदेश में महिला स्व-सहायता समूहों को जिला पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका की ओर से झंडे बनाने का काम दिया गया है. भोपाल से सटे ईंटखेड़ी गांव में स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं झंडे बनाने में जुटी हुई हैं. ईंटखेड़ी ग्राम पंचायत के सहायक सचिव समंदर सिंह शाक्य ने बताया है कि ग्राम पंचायत भवन में चार सौ से ज्यादा महिलाएं तिरंगे झंडे बनाने के काम लगी हैं.
इन महिलाओं द्वारा हर रोज 5 हजार झंडे बनाने का काम कर रही हैं. ईंटखेडी की महिलाओं को झंडे बनाने के लिए मेहनताना भी दिया जा रहा है. हर झंडे पर महिलाओं को 50 पैसे से लेकर 3 रुपए तक दिये जा रहे है जिससे महिलाओं को आर्थिक लाभ हो रहा है. कुल मिलाकर तीन लाख झंडे तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही जिला पंचायत को सौंपा जाएगा.
बता दें कि, मध्यप्रदेश में करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा घरों पर तिरंगा लहराने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों की बैठक भी ली है. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए मध्य सरकार कोई कसर नही छोड़ रही है.
पीएम मोदी यह की थी अपील
पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 91वें एपिसोड में कहा था कि आने वाले 25 साल प्रत्येक देशवासी के लिए अमृतकाल की तरह हैं. पीएम ने यह भी कहा था कि अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त से 'हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है. देशवासी अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं. तिरंगा हमें जोड़ता है और देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है.पीएम ने लोगों से अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगा को DP की तरह लगाने की अपील थी.