मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक घर के पास कूड़े के ढेर में लगी आग से एक दंपती और उनकी नाबालिग बेटी की जलकर मौत हो गई. जबकि नाबालिग बेटा आग में गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
लांच थाना प्रभारी श्वेता सिकरवार ने बताया, यह घटना मंगलवार शाम को तिगरू गांव में घटित हुई ग्रामीण वीरू करण (37) के घर के पीछे हाईटेंशन बिजली लाइन के नीचे पड़े कूड़े के ढेर में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई. इसके बाद आग पीड़ितों के घर तक फैल गई.
जब तक ग्रामीणों ने आग देखी और पीड़ितों को बचाने की कोशिश की, तब तक घर के मालिक वीरू करण (37) की जलकर मौत हो चुकी थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीरू की पत्नी सरस्वती करण (34) और उनकी बेटी निधि (9) की मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दंपती का 7 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से झुलस गया है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.