scorecardresearch
 

MP: ग्वालियर सेंट्रल जेल से पैरोल जंप कर तीन बंदी फरार, हत्या के मामले में काट रहे थे सजा

ग्वालियर सेंट्रल जेल से पैरोल पर बाहर गए तीन बंदी समय पूरा होने के बाद भी वापस नहीं लौटे. अधिकारियों का कहना है कि तीनों बंदी जेल में सजा काट रहे थे. तीनों 2 मई को पैरोल पर गए थे, इन्हें 15 को वापस आना था, लेकिन वापस नहीं आए. जेल प्रशासन ने बहोड़ापुर थाने में इस मामले का केस दर्ज कराया है.

Advertisement
X
ग्वालियर सेंट्रल जेल.
ग्वालियर सेंट्रल जेल.

मध्य प्रदेश की ग्वालियर सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे तीन बंदी पैरोल पर गए थे. तीनों को 16 मई को वापस आना था, लेकिन वापस लौटकर नहीं आए. अभी तक किसी को 3 साल तो किसी को जेल में आए 4 साल हुए थे. बंदी जब वापस नहीं लौटे तो जेल प्रशासन ने उनके रिश्तेदारों को कॉल कर बात की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

Advertisement

इसके बाद तत्काल बहोड़ापुर थाने में पैरोल जंप मामले का केस दर्ज किया गया. फरार आरोपियों को पैरोल दिलाने में जिन रिश्तेदारों ने जमानत दी थी, अब पुलिस उन पर दबाव बनाकर बंदियों तक पहुंचने की प्लानिंग कर रही है.

पुलिस थाना बहोड़ापुर के प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि सेंट्रल जेल ग्वालियर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 3 बंदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था. तीनों बंदी 1 मई को पैरोल पर गए थे. 15 मई को वापस लौटना था, लेकिन वह नियत समय पर वापस नहीं लौटे.

बंदी जब वापस नहीं लौटे तो सेंट्रल जेल प्रबंधन ने उनके रिश्तेदारों और घर पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ. बंदियों की तलाश के लिए संबंधित जिले की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है.

Advertisement

फरार बंदी इन मामलों में काट रहे थे सजा

जो बंदी फरार हुए हैं, उनमें 35 वर्षीय सत्यवीर पुत्र वासुदेव गुलियापुरा गोरमी भिंड शामिल है, सत्यवीर हत्या के मामले में सजा काट रहा था. उसे वर्ष 2017 में सजा हुई थी. इसके अलावा छोटे बाबा की पहाड़ी गिरवाई ग्वालियर निवासी 20 वर्षीय गोविंद पुत्र गोपाल भी हत्या के मामले में सजा काट रहा था और दिसंबर 2019 से सेंट्रल जेल में बंद था. वहीं तीसरा आरोपी 28 वर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र रामरतन निवासी ओरेठी नगरा मुरैना का है. सत्यप्रकाश भी हत्या के मामले में सजा काट रहा था.

मामले को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

इस मामले में एएसपी ऋषिकेश मीणा ने कहा कि तीन बंदियों के पैरोल जंप करने की सूचना जेल प्रबंधन ने दी है. इन बंदियों को 15 मई तक वापस लौटना था, जब नहीं लौटे तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बंदियों की पड़ताल की जा रही है.

Advertisement
Advertisement