मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को महज 8 घंटे के भीतर रेलवे ने 1 लाख 21 हजार रुपए का जुर्माना वसूला. इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के बाहर न जा सके.
दरअसल, भोपाल स्टेशन पर एक साथ सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक 2 पर्यवेक्षक और 20 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 28 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई.
जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 110 यात्री पकड़े गए, जिनसे 68 हजार 605 रुपए बतौर किराया-जुर्माना वसूला किया गया. वहीं, गलत टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 105 यात्री पाए गए, जिनसे 52 हजार 300 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया.
इसके अलावा, बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे और स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 3 यात्री पाए गए, जिनसे 450 रुपए वसूलने के साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने और गंदगी न करने की समझाइश दी गई.
इस प्रकार इस किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करते पाए गए यात्रियों के पकड़े गए कुल 218 मामलों से कुल 1 लाख 21 हजार 355 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ.
सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर सौरभ कटारिया ने बताया कि यह अभियान इस उद्देश्य से चलाया गया कि सभी यात्री उचित टिकट के साथ यात्रा करें. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें. वेटिंग लिस्ट के ई-टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है. प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना जरूरी है. IRCTC वेबसाइट और ऐप और UTS एप का उपयोग कर यात्री खुद भी टिकट बुक कर सकते हैं.