scorecardresearch
 

'टिकट नहीं है तो दर्ज होगी FIR, मेरे साथ आओ...', दिव्यांग महिला को घर ले जाकर TC ने किया रेप

आरोपी टीसी ने दिव्यांग महिला को टिकट नहीं होने पर FIR की बात कही, जिसके बाद वो उसे अपने साथ ले गया. बताया जा रहा है कि अपने सीनियर अधिकारी के पास लेकर जाने की बात कह कर टीसी महिला को अपने कमरे पर ले गया और वहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • TC ने दिव्यांग महिला यात्री से किया रेप
  • FIR का डर दिखाकर किया जबरदस्ती दुष्कर्म
  • सागर GRP थाने ने TC पर दर्ज किया मामला

मध्य प्रदेश के सागर में टिकट नहीं होने पर एक TC ने दिव्यांग महिला यात्री से रेप की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार रात की है. महिला की शिकायत पर जीआरपी ने सोमवार को आरोपी टीसी के खिलाफ धारा 376, 363 में मामला दर्ज किया है.

Advertisement

जीआरपी पुलिस ने बताया कि महिला और उसका पति शनिवार को गुना से सागर के लिए निकले थे. सागर के मकरोनिया में महिला का मायका है. उन्हें भागलपुर एक्सप्रेस से आना था. ऐसे में वे शाम 4.30 बजे गुना स्टेशन पहुंचे. पत्नी को ट्रेन में बैठाकर पति टिकट लेने चला गया, लेकिन इतने में ट्रेन चल पड़ी और पति स्टेशन पर ही छूट गया. महिला रात 8.15 बजे सागर पहुंच गई.

प्लेटफार्म नंबर-1 पर उतरते ही ड्यूटी कर रहे टीसी राजूलाल मीणा ने महिला से टिकट मांगा. महिला ने टिकट नहीं होने और पति के गुना स्टेशन पर छूट जाने की बात कही. इस पर टीसी ने महिला से कहा कि तुम्हारा चालान कटेगा, मेरे साथ बड़े साहब के पास चलो, नहीं तो एफआईआर हो जाएगी. ऐसे में डर की वजह से महिला, टीसी के साथ चली गई. आरोपी TC उसे अपने रेलवे क्वार्टर ले गया, जहां उसने महिला के साथ जबरदस्ती की और रेप की घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

रविवार को महिला की शिकायत पर कैंट पुलिस ने जीआरपी के लिए मामला ट्रांसफर किया. सोमवार को जबलपुर से सागर पहुंचीं निरीक्षक शशि दुबे ने महिला के बयान दर्ज करने के बाद धारा 376, 363 में मामला दर्ज किया, आरोपी की तलाश की जा रही है.

मामले में जीआरपी निरीक्षक शशि दुबे ने कहा कि 4 तारीख को पीड़िता गुना से सागर के लिए निकली थी, जो ट्रेन छूटने के कारण से टिकट नहीं ले पाई थी. उसका पति स्टेशन पर छूट गया लेकिन महिला ट्रेन में बैठकर सागर आ गई थी. ऐसे में जब वह स्टेशन पर उतरी तो आरोपी के द्वारा उससे टिकट के संबंध में पूछा गया. 

निरीक्षक ने बताया कि टिकट ना होने पर बोला कि उसको जुर्माना लगेगा बोलकर अपने घर पर ले गया फिर पीड़िता के घर में जबरदस्ती गलत काम किया, अभी आरोपी की तलाश की जा रही है. जीआरपी निरीक्षक ने कहा कि जैसे ही आरोपी गिरफ्त में आता है तो उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. 

(इनपुट- शिव पुरोहित)

 


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement