scorecardresearch
 

MP के रातापानी टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत, नदी किनारे मिला शव

एमपी के रायसेन जिले में स्थित रातापानी टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत हो गई है. उसका शव नदी के किनारे सड़ी हुई अवस्था में मिला है. बाघ की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगा.

Advertisement
X
रातापानी टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत
रातापानी टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत

मध्य प्रदेश में बाघों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक बाघ की मौत की खबरें आ रही हैं. अब भोपाल से सटे रायसेन जिले में रातापानी टाइगर रिजर्व अभ्यारण के चिकलोद रेंज में एक बाघ का शव मिला है. वन विभाग की टीम ने बाघ का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए वन विहार और स्थानीय डाक्टर्स की टीम को बुलाया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही बाघ की मौत खुलासा होगा कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, वन विभाग को रातापानी टाइगर रिजर्व अभ्यारण में बाघ की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसे वन विभाग के दस्ते द्वारा बाघ की लाश खोजने के लिए सर्चिंग शुरू की गई थी. बता दें कि बाघ पानी में मृत अवस्था में आशापुरी के डैम के पास पड़ा मिला. जिसके बाद वन विभाग भोपाल के सीसीएफ राजेश खरे और औबेदुल्लागंज डीएफओ हेमंत रैकवार सहित अन्य वन अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी है कि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बाघ की मौत के बारे में फोन पर जानकारी देने से बच रहे हैं. 

डीएफओ ने क्या बताया? 

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएफओ हेमंत रैकवार ने बताया कि चिकलोद रेंज के अंतर्गत आने वाली बीट 330 आशापुरी के जंगल में बाघ मृत पाया गया है. बाघ की लाश सड़ी अवस्था में मिली है. इसकी फॉरेंसिक की टीम द्वारा जांच पड़ताल भी कराई गई है. उन्होंने कहा कि बाघ की मौत किन कारणों से हुई है, उसके बारे में पता लगाने के लिए उसका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. साथ ही डीएफओ ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मौत के बारे में कुछ बताया जा सकता है. 

Advertisement

मई में सिवनी टाइगर रिजर्व में बाघिन की हुई थी मौत 

इससे पहले मई महीने में सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में एक बाघिन का शव मिला था. हालांकि इस बाघिन की मौत स्वाभाविक बताई गई थी क्योंकि शरीर के सभी अंग दांत, नाखून, पंजे आदि सुरक्षित पाए गए थे. अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2022 के अनुसार, मध्य प्रदेश 785 बाघों का घर था, जो देश में सबसे अधिक है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement