scorecardresearch
 

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में वॉक पर टाइगर की रॉयल फैमिली, सैलानियों की जिप्सी के आगे-आगे चली बाघिन मछली और तीन शावक

MP News: वायरल वीडियो में बाघिन मछली तीनों शावकों के साथ पर्यटकों की जिप्सी के आगे काफी दूर तक चलती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान बीच में शावक रुककर और पीछे मुड़कर पर्यटकों को देखने लगते हैं और फिर मां बाघिन के साथ हो जाते हैं. काफी देर तक इस नजारे को देख सैलानी काफी रोमांचित नजर आए.

Advertisement
X
बाघिन मछली के पीछे चलते शावक.
बाघिन मछली के पीछे चलते शावक.

MP News: नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पर्यटन जोन में बाघिन मछली और उसके तीनों शावक एक बार फिर से स्पॉट हुए हैं. शनिवार को चूरना रेंज में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को मछली बाघिन और तीनों शावक एक साथ रॉयल फैमिली की तरह टहलते हुए दिखाई दिए. इस खूबसूरत नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
 
वायरल वीडियो में बाघिन मछली तीनों शावकों के साथ पर्यटकों की जिप्सी के आगे काफी दूर तक चलती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान बीच में शावक रुककर और पीछे मुड़कर पर्यटकों को देखने लगते हैं और फिर मां बाघिन के साथ हो जाते हैं. काफी देर तक इस नजारे को देख सैलानी काफी रोमांचित नजर आए. देखें Video:-

Advertisement

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एसडीओ विनोद वर्मा ने बताया कि शनिवार को आए पर्यटकों ने बाघिन मछली और तीनों शावकों के दीदार किए थे. इस खूबसूरत नजारे को उन्होंने ही अपने कैमरे में कैद किया था. 

विनोद वर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले बाघिन मछली को तीनों नन्हे शावकों के साथ देखा गया था. इसके बाद तीनों नन्हे शावक अठखेलियां करते नजर आए थे. अभी इन नन्हे शावकों की उम्र लगभग 5 माह की है. इन नन्हे शावकों को देखने के लिए ही दूर-दूर से सैलानी एसटीआर पहुंच रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement