scorecardresearch
 

MP: पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार हैरान करने वाली घटना, फंदे से लटका मिला बाघ, CM ने बुलाई आपात बैठक

पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बाघ का शव फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. इससे पहले 9 नवंबर को भी एक बाघिन यहां मृत अवस्था में मिली थी. अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश में देश में सबसे अधिक 526 बाघ हैं. लेकिन यहां कुछ समय से बाघों की मौत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.

Advertisement
X
बाघ का शव क्लज वायर से लटका हुआ था.
बाघ का शव क्लज वायर से लटका हुआ था.

टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में अब टाइगर ही सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) के जंगल में एक टाइगर के फांसी के फंदे पर लटकने की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. इसके बाद सीएम शिवराज ने अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर जानकारी मांगी है.  

Advertisement

बाघ का शव क्लज वायर से लटका हुआ था. जैसे ही टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने बाघ के शव को देखा, तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी. पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. गश्ती टीम को बाघ का शव उत्तर वन मंडल के अंतर्गत विक्रमपुर बीट के पास मिला है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

डॉग स्क्वायड की टीम भी सर्चिंग कर रही है 

जंगल के आस-पास के एरिया में डॉग स्क्वायड की टीम भी सर्चिंग में जुटी है. पता करने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये घटना कैसे हुई और किसने की. 

मामले की गंभीरता देखते हुए बाघ की मौत को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार देर शाम इमरजेंसी मीटिंग बुला ली. मीटिंग में सीएस, डीजीपी, एसीएस फॉरेस्ट, हेड ऑफ फॉरेस्ट, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ समेत सागर कमिश्नर, आईजी, पन्ना कलेक्टर, एसपी, डीएफओ समेत पन्ना के अफसरों से वर्चुअली जुड़े. सीएम ने इस घटना की पूरी जानकारी मांगी.

Advertisement

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने की सख्त कार्रवाई की मांग  

इससे पहले पन्ना में फंदे पर लटके मिले टाइगर के मामले में मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही. वीडी शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

ये वही पन्ना टाइगर रिजर्व है, जो साल 2008-09 में बाघ विहीन हो गया था. जबकि इससे पहले यहां बड़ी संख्या में बाघ थे. फिर से बाघों की पुनर्स्थापना के बाद काफी मेहनत से बाघों का कुनबा बढ़ता चला गया.

पहले भी मिले थे बाघिन और बाघ के शव 

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इससे पहले 10 नवंबर में भी यहां बाघिन पी-213 (63) की मौत हो गई थी. पन्ना टाइगर रिजर्व में जन्मी व पली बढ़ी बाघिन पी-213 (63) उम्र 3 वर्ष थी. गश्ती के दौरान टाइगर रिजर्व की टीम को अमानगंज बफर की बीट रमपुरा में बाघिन मृत मिली थी. बाघिन की मौत सूचना मिलते ही क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व, उप संचालक, पन्ना टाइगर रिजर्व एवं वन्यप्राणी चिकित्सक और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे निरीक्षण किया.

उससे पहले 9 जून को भी यहां एक बाघ मृत मिला था. एक वन अधिकारी ने बताया कि पी-111 नाम के इस बाघ की उम्र लगभग 13 साल थी. एक वन अधिकारी ने बताया कि वन गश्ती दल को पन्ना-कटनी राज्य राजमार्ग पर बाघ का शव मिला. यह बाघिन टी-1 की संतान था. 

Advertisement

'मध्य प्रदेश में देश में सबसे अधिक 526 बाघ' 

अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश में देश में सबसे अधिक 526 बाघ हैं. लेकिन यहां कुछ समय से बाघों की मौत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, पेंच, पन्ना और संजय दुबरी टाइगर रिजर्व सहित कई बाघ अभयारण्य हैं.

बता दें कि अप्रैल में बालाघाट जिले के लालबर्रा वन परिक्षेत्र में बाघ के शावक का शव मिला था. तब वनाधिकारियों ने कहा था कि शावक की मौत आपसी संघर्ष में हुई क्योंकि उसके सभी अंग सुरक्षित मिले थे. मृत शावक की उम्र 18 महीने आंकी गई थी.

Advertisement
Advertisement