scorecardresearch
 

बाघ की खाल और बाघिन का शव...एक ही दिन 2 टाइगर की मौत, MP में मचा हड़कंप

देश के टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में एक नर और मादा बाघ की संदिग्ध मौत हो गई. एक तरफ जहां सरकार ने कूनो नेशनल पार्क में 74 साल बाद चीते लाकर बसाए हैं और उनकी सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए हैं, तो वहीं दूसरी ओर टाइगर रिजर्व में बाघों की संदिग्ध मौत से कई सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisement
X
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में मृत मिली बाघिन.
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में मृत मिली बाघिन.

भारत के टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में सोमवार को दो बाघों की मौत से हड़कंप मच गया. एक ओर कान्हा टाइगर रिजर्व से सटे बैहर जंगल से डेढ़ साल के बाघ की खाल बरामद हुई है, तो वहीं दूसरी ओर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 11 वर्षीय बाघिन स्पॉटी ने दम तोड़ दिया.  
 
वन रेंज अधिकारी कृष्णा मरावी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कान्हा टाइगर रिजर्व से सटे बैहर जंगल से डेढ़ साल के बाघ की खाल बरामद की गई. इसमें शिकारियों की भूमिका संदिग्ध है, क्योंकि बाघ के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं. अब इस मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. 

Advertisement

वरिष्ठ पशुचिकित्सक आशीष वैद्य ने बताया कि बाघ की मौत का सही कारण जानने के लिए विसरा सैंपल लैब भेज दिया गया है, अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. 

बाघिन की संदिग्ध मौत

उधर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व  के घोड़ा डेमन इलाके में रविवार शाम बाघिन स्पॉटी का शव मिला. 11 साल की स्पॉटी ने अपने जीवन में दस शावकों को जन्म दिया था. एक स्थानीय अधिकारी के अनुसार वृद्ध बाघिन शारीरिक रूप से कमजोर हो गई थी. उसकी मौत की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी. हालांकि, मौत के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. 

MP में 526 बाघ, 2022 में 7 की मौत

अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश 526 बाघ हैं, जो देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक हैं. बता दें कि एमपी में  कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना में टाइगर रिजर्व (बाघ अभयारण्य) में साल 2022 के भीतर सात बाघों की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement