scorecardresearch
 

300 Kg के सांभर को तालाब के गहरे पानी से जबड़े में फंसाकर खींच लाया बाहर, टाइगर के शिकार का Video

Tiger hunted Sambar deer: वीडियो में दिख रहा टाइगर का नाम रुद्रा है. जो 4 साल का मेल युवा टाइगर है. वह कैट नाम की बाघिन से जन्मा था. वह चूरना में मालनी नदी के आसपास अधिकांश दिखाई देता है.

Advertisement
X
सांभर को जबड़े में फंसाकर बाहर खींच लाया बाघ.
सांभर को जबड़े में फंसाकर बाहर खींच लाया बाघ.

MP News: नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) से एक बार फिर टाइगर का रोमांचित करने वाला एक वीडियो सामने आया है. जिसमें टाइगर एक सांभर का शिकार करने तालाब में कूदा और गहरे पानी से सांभर को जबड़े में दबाकर बाहर लाया और फिर जमीन पर घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया. 

Advertisement

तकरीबन 250-300 किलो के सांभर को तालाब से बाहर लेकर आने के नजारे को जंगल सफारी करने गए पर्यटकों ने देखा. उन्होंने इस रोमांचित नजारे को कैमरे में कैद कर लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें Video:- 

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एसडीओ विनोद वर्मा ने बताया चूरना क्षेत्र से रुद्रा टाइगर का तालाब के गहरे पानी में कूदकर सांभर को खींचकर बाहर लाने का वीडियो सामने आया. जो चूरना जोन के भीमकुंड के पास तालाब का है. जंगल सफारी कर रहे पर्यटकों ने  कैमरे में कैद किया. 

एसडीओ ने बताया कि वीडियो में दिख रहा टाइगर का नाम रुद्रा है. जो 4 साल का मेल युवा टाइगर है. वह कैट नाम की बाघिन से जन्मा था. वह चूरना में मालनी नदी के आसपास अधिकांश दिखाई देता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement