scorecardresearch
 

भोपाल: कॉलेज कैंपस में 13 दिनों से घूम रहा था बाघ, वन विभाग ने पकड़ने के लिए अपनाई ये तरकीब

पिछले 13 दिनों से फरार चल रहा बाघ आखिरकार वन विभाग की पकड़ में आ ही गया है. दरअसल पिछले 13 दिनों से भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) कैंपस में एक बाघ घूम रहा था. इस बाघ की वजह से MANIT प्रबंधन और छात्र दहशत में थे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

भोपाल का मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) कैंपस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस कैंपस में पिछले 13 दिनों से बाघ घूम रहा था. इस बाघ की वजह से MANIT प्रबंधन और छात्र दहशत में थे. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद 13 दिनों के बाद कैंपस में घूम रहा बाघ T-1234 वन विभाग की पकड़ में आ ही गया. 

Advertisement

13 दिनों से कैंपस में ही घुसा था बाघ

रविवार तड़के वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में बाघ अंदर बंद बकरे का शिकार करने के लिए घुसा और तभी वन विभाग ने उसे पकड़ लिया. आपको बता दें कि कॉलेज कैंपस में करीब 13 दिन पहले यह बाघ कैंपस के पीछे बने जंगलों से घुसा था और इसने कैंपस के अंदर इन 13 दिनों में 4 मवेशियों को अपना शिकार बनाया था.

वन विभाग की पकड़ में नहीं आ रहा था बाघ 

वन विभाग ने इसे पकड़ने के लिए पहले एक पिंजरा लगाया था लेकिन जब बाघ पकड़ में नहीं आया तो वन विभाग ने एक और पिंजरा लगाया. इसके बाद भी जब बाघ पकड़ में नहीं आया तो तीसरा पिंजरा लगाया गया जिसमें आखिरकार बाघ ट्रैप हो गया. वन विभाग के मुताबिक अब पकड़े गए बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा.

Advertisement

50 कर्मचारी थे मौजूद

बाघ को पकड़ने के लिए पिछले 13 दिनों से वन विभाग के 50 कर्मचारी MANIT परिसर में मौजूद थे और यहां 21 ट्रैप कैमरे लगाए गए थे. जानकारी के लिए बताते चलें कि मनित कैंपस भोपाल शहर के बीचोंबीच बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement