भोपाल का मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) कैंपस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस कैंपस में पिछले 13 दिनों से बाघ घूम रहा था. इस बाघ की वजह से MANIT प्रबंधन और छात्र दहशत में थे. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद 13 दिनों के बाद कैंपस में घूम रहा बाघ T-1234 वन विभाग की पकड़ में आ ही गया.
13 दिनों से कैंपस में ही घुसा था बाघ
रविवार तड़के वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में बाघ अंदर बंद बकरे का शिकार करने के लिए घुसा और तभी वन विभाग ने उसे पकड़ लिया. आपको बता दें कि कॉलेज कैंपस में करीब 13 दिन पहले यह बाघ कैंपस के पीछे बने जंगलों से घुसा था और इसने कैंपस के अंदर इन 13 दिनों में 4 मवेशियों को अपना शिकार बनाया था.
वन विभाग की पकड़ में नहीं आ रहा था बाघ
वन विभाग ने इसे पकड़ने के लिए पहले एक पिंजरा लगाया था लेकिन जब बाघ पकड़ में नहीं आया तो वन विभाग ने एक और पिंजरा लगाया. इसके बाद भी जब बाघ पकड़ में नहीं आया तो तीसरा पिंजरा लगाया गया जिसमें आखिरकार बाघ ट्रैप हो गया. वन विभाग के मुताबिक अब पकड़े गए बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा.
50 कर्मचारी थे मौजूद
बाघ को पकड़ने के लिए पिछले 13 दिनों से वन विभाग के 50 कर्मचारी MANIT परिसर में मौजूद थे और यहां 21 ट्रैप कैमरे लगाए गए थे. जानकारी के लिए बताते चलें कि मनित कैंपस भोपाल शहर के बीचोंबीच बना हुआ है.