scorecardresearch
 

टाइगर फैमिली की पानी में अठखेलियां... गर्मी से बचने के लिए शावकों संग मस्ती करती दिखी बाघिन

वायरल वीडियो में बाघिन देनवा नदी के किनारे बैठी नजर आ रही है, जबकि उसके दो शावक पानी में तैरते और खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक पल ऐसा भी है, जब एक शावक पानी से निकलकर दूर भागता हुआ दिख रहा है.

Advertisement
X
बाघिन और शावकों की पानी में अठखेलियां.
बाघिन और शावकों की पानी में अठखेलियां.

MP News: नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के मढ़ई रेंज में एक बाघिन और उसके 2 शावकों ने अठखेलियां करते हुए पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बोटिंग सफारी के दौरान पर्यटकों ने इस मनमोहक दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

वायरल वीडियो में बाघिन नदी के किनारे बैठी नजर आ रही है, जबकि उसके दो शावक देनवा नदी के पानी में तैरते और खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक पल ऐसा भी है, जब एक शावक पानी से निकलकर दूर भागता हुआ दिख रहा है. यह खूबसूरत नजारा पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया.

बाघों का मूवमेंट और शिकार
एसटीआर के असिस्टेंट डिप्टी डायरेक्टर अंकित जामोद ने बताया कि मढ़ई क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बाघों का मूवमेंट लगातार देखा जा रहा है. इस बाघ परिवार ने कुछ दिन पहले एक सांभर का शिकार किया था. अब बोटिंग के दौरान बाघिन और उसके दो शावक देनवा डेम के किनारे एक साथ नजर आए. 

उन्होंने कहा, "यह दृश्य सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की जैव-विविधता और प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाता है. पर्यटकों के लिए यह एक अनमोल अनुभव है."

Advertisement

पर्यटकों में उत्साह
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अपनी प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों की मौजूदगी के लिए जाना जाता है. बाघिन और उसके शावकों का यह मनमोहक दृश्य देखकर पर्यटक उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि देशभर के वन्यजीव प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यह घटना एक बार फिर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को वन्यजीव पर्यटन के लिए एक आकर्षक स्थल के रूप में स्थापित करती है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement