नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में चूरना रेस्ट हाउस के पास शावक बाघिन ने जंगली सुअर पर अचानक हमला कर दिया. हमले के बाद करीब डेढ़ साल की बाघिन सावन और सूअर के बीच काफी देर तक आपसी संघर्ष होता रहा. इसके बाद सुअर भगाने में सफल हो गया और सावन शिकार नहीं कर पाई.
सावन और सुअर के बीच की लड़ाई को एसटीआर में जंगल सफारी करने पहुंचे टूरिस्टों ने अपने कमरे में कैद कर लिया. रोमांचक करने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसटीआर के एसडीओ विनोद वर्मा ने बताया कि 3 दिन पहले चूरना में जंगल सफारी के बाद पर्यटकों की जिप्सी रेस्ट हाउस पहुंची थी.
इस दौरान सुबह करीब 11:30 बजे जंगली सुअर के चीखने की आवाज सुनाई दी. मौजूद लोगों ने आस-पास देखा, तो रेस्ट हाउस से करीब 50 मीटर की दूरी पर बाघिन सावन जंगली सुअर पर हमला करते हुए दिखाई दी. दोनों के बीच काफी देर तक आपसी संघर्ष होता रहा.
पर्यटकों ने मोबाइल में कैद किया नजारा
रेस्ट हाउस में मौजूद पर्यटकों ने इस रोमांचित करने वाली नजारे को कैमरे में शूट कर लिया. संघर्ष में बाघिन ने सुअर को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन बार-बार सुअर बाघिन के कब्जे से निकलने में कामयाब होता रहा. आखिरकार वह जान बचाने में कामयाब हो गया.
मां से शिकार के गुर सीख रही है सावन
एसडीओ वर्मा ने बताया कि करीब 1 मिनट तक बाघिन और जंगली सूअर के बीच संघर्ष चलता रहा. आखिर में सुअर भगाने में सफल हो गया. यह संघर्ष देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए. वर्मा ने बताया कि जिस बाघिन शावक और सुअर के बीच संघर्ष हुआ है उस बाघिन शावक की उम्र करीब डेढ़ साल है. वह हार्टफेस बाघिन की बच्ची है. और अपनी मां हार्टफेस से शिकार करने के गुर सीख रही है. इस शावक बाघिन को पहली बार अकेले शिकार करते देखा गया है.