scorecardresearch
 

बाघिन ने किया जंगली सुअर पर हमला, एक घंटे तक चले संघर्ष के बाद बची जान, देखें वीडियो 

एसटीआर में डेढ़ साल की बाघिन ने जंगली सुअर पर हमला कर दिया. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक शिकार करने और जान बचाने का संघर्ष चलता रहा. इस दौरान वहां मौजूद पर्यटकों ने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है. संघर्ष के बाद भागने में सफल हुए सुअर को देखकर टूरिस्ट रोमांचित हो गए हैं.  

Advertisement
X
शिकार का यह वीडियो हो रहा है वायरल.
शिकार का यह वीडियो हो रहा है वायरल.

नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में चूरना रेस्ट हाउस के पास शावक बाघिन ने जंगली सुअर पर अचानक हमला कर दिया. हमले के बाद करीब डेढ़ साल की बाघिन सावन और सूअर के बीच काफी देर तक आपसी संघर्ष होता रहा. इसके बाद सुअर भगाने में सफल हो गया और सावन शिकार नहीं कर पाई. 

Advertisement

सावन और सुअर के बीच की लड़ाई को एसटीआर में जंगल सफारी करने पहुंचे टूरिस्टों ने अपने कमरे में कैद कर लिया. रोमांचक करने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसटीआर के एसडीओ विनोद वर्मा ने बताया कि 3 दिन पहले चूरना में जंगल सफारी के बाद पर्यटकों की जिप्सी रेस्ट हाउस पहुंची थी. 

इस दौरान सुबह करीब 11:30 बजे जंगली सुअर के चीखने की आवाज सुनाई दी. मौजूद लोगों ने आस-पास देखा, तो रेस्ट हाउस से करीब 50 मीटर की दूरी पर बाघिन सावन जंगली सुअर पर हमला करते हुए दिखाई दी. दोनों के बीच काफी देर तक आपसी संघर्ष होता रहा. 

पर्यटकों ने मोबाइल में कैद किया नजारा 

रेस्ट हाउस में मौजूद पर्यटकों ने इस रोमांचित करने वाली नजारे को कैमरे में शूट कर लिया. संघर्ष में बाघिन ने सुअर को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन बार-बार सुअर बाघिन के कब्जे से निकलने में कामयाब होता रहा. आखिरकार वह जान बचाने में कामयाब हो गया. 

Advertisement

मां से शिकार के गुर सीख रही है सावन 

एसडीओ वर्मा ने बताया कि करीब 1 मिनट तक बाघिन और जंगली सूअर के बीच संघर्ष चलता रहा. आखिर में सुअर भगाने में सफल हो गया. यह संघर्ष देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए. वर्मा ने बताया कि जिस बाघिन शावक और सुअर के बीच संघर्ष हुआ है उस बाघिन शावक की उम्र करीब डेढ़ साल है. वह हार्टफेस बाघिन की बच्ची है. और अपनी मां हार्टफेस से शिकार करने के गुर सीख रही है. इस शावक बाघिन को पहली बार अकेले शिकार करते देखा गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement