scorecardresearch
 

'मछली' के बच्चों की जंगल में मस्ती, दीदार के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे पर्यटक

Satpura Tiger Reserve: वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 'मछली' आराम से बैठी हुई है, तो वहीं उसके तीनों बच्चे आपस में मस्ती करते हुए भागते नजर आ रहे हैं. एक तो जंगल की ओर चला गया है और दो फिर धमाचौकड़ी करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
आराम से बैठी मां के सामने मस्ती करते नन्हे शावक.
आराम से बैठी मां के सामने मस्ती करते नन्हे शावक.

बेफिक्र और बिना किसी खौफ के मस्ती करते यह तीनों नन्हे शावक अपनी मां के साथ एक बार फिर पर्यटकों के कैमरे में कैद हुए हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन मछली के साथ तीनों नन्हे शावकों को देख पर्यटक भी काफी रोमांचित हो रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, यह खूबसूरत नजारा नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज का है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन मछली तीनों नन्हे शावकों के साथ इन दिनों जंगल सफारी के लिए पहुंच रहे पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. इन नन्हें शावकों की उम्र महज चार माह बताई जा रही है, तो वहीं मां बाघिन की उम्र साढ़े चार साल है. 

बाघिन के साथ तीनों शावकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाघिन मछली आराम से बैठी हुई है, तो वहीं उसके तीनों शावक आपस में मस्ती करते हुए भागते नजर आ रहे हैं. एक शावक जंगल की ओर चला गया है और दो शावक फिर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. मस्ती करते दोनों शावकों को बाघिन मां मछली निहारते दिखाई दे रही है. देखें Video:-

Advertisement

वायरल वीडियो के संबंध में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एसडीओ विनोद वर्मा ने बताया कि मछली बाघिन और उसके तीनों नन्हे शावक इन दिनों सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. नन्हे शावकों के दीदार के लिए पर्यटक दूर-दूर से एसटीआर पहुंच रहे हैं. 

वायरल वीडियो रविवार का है. जंगल सफारी के दौरान चूरना रेंज में पर्यटकों को बाघिन और तीनों नन्हे शावकों का एक साथ दीदार हुआ है, जिन्हें पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद किया है.

उन्होंने बताया कि बाघिन मछली और नन्हे शावकों का आसानी से पर्यटन क्षेत्र में रोड किनारे दीदार हो रहे हैं. इन नन्हे शावकों के कारण पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर माह के कुछ दिनों को छोड़कर पर्यटकों के लिए जंगल सफारी पूरी तरह फुल है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement