scorecardresearch
 

शावकों को लड़ने और हमले से बचने के दांव-पेच सिखाती दिखी 'मछली', पर्यटक ने मोबाइल कैद कर लिया वीडियो

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाघिन अपने शावकों को लड़ना और आक्रमण करना सिखा रही है. आक्रमण से कैसे बचा जाए? यह सब खेल-खेल में अपने शावकों को सिखाती दिखाई दे रही है. 

Advertisement
X
शावकों को दांवपेच सिखाती बाघिन.
शावकों को दांवपेच सिखाती बाघिन.

नर्मदापुरम के सतपुडा टाइगर रिजर्व के चूरना जोन की बाघिन मछली फिर चर्चा में है. हर बार की तरह अपने तीन शावकों के साथ मछली अक्सर एक नए रूप में दिखाई दी. बीते मंगलवार को भी बाघिन मछली एक बार फिर पर्यटकों को अलग अंदाज में दिखाई दी.

Advertisement

पर्यटकों को बाघिन मछली अपने शावक के साथ खेलती और जिंदगी के दांव पेच सिखाती दिखाई दी. इस दौरान जिनेवा से आए पर्यटक ब्रज किशोर और उनके साथियों ने बाघिन एवं उसके बच्चे को अपने कैमरों में कैद कर लिया. देखें Video:-

बाघिन द्वारा शावक को दांव पेंच सीखाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाघिन अपने शावकों को लड़ना और आक्रमण करना सिखा रही है. आक्रमण से कैसे बचा जाए? यह सब खेल-खेल में अपने शावकों को सिखाती दिखाई दे रही है. देखें Video:-

अभी शावक की उम्र लगभग 7 माह की है. लगभग डेढ़ वर्ष तक शावक अपनी मां के साथ रहेंगे. तब तक बाघिन अपने शावक को जंगल के सभी दांवपेच सिखा देगी. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एसडीओ विनोद वर्मा ने बताया कि वीडियो मंगलवार का है जिसमें बाघिन मछली अपने शावकों को लड़ना और आक्रमण से बचने का दांव-पेच खेल-खेल में सिखाती दिखाई दे रही है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement