मध्य प्रदेश के रीवा में एक भाई ने जीजा के साथ मिलकर बहन की बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं इसके बाद एक्सीडेंट बताकर गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती भी करा दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में भाई और जीजा को हिरासत में ले लिया है.
मामला सोहागी थाना क्षेत्र का है. गंभीर हालत में एक महिला को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पीएम के बाद फोरेंसिक टीम ने मारपीट से मौत होने का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और चौकाने वाला मामला सामने आया. पुलिस के मुताबिक, महिला की भाई और जीजा ने पिटाई की इसके बाद मनगढ़ंत कहानी बनाकर एक्सीडेंट का रूप दे दिया.
साथ पी रही थी शराब
ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके. दरअसल, मृतक सुनीता नशे की आदी थी. इस बात पर पति से अक्सर झगड़ा होता था. वो पति से झगड़ा कर मायके चली गई और वहां से बहन के घर सोहागी चली गई. रात में जीजा अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था, जिसमें सुनीता भी शामिल हो गई. इस बात पर दोनों बहनों के बीच झगड़ा हो गया. नाराज होकर सुनीता बहन के घर से निकल गई.
मामले में एसपी मे बताई ये बात
इसके बाद रास्ते में भाई, जीजा और रिश्तेदार ने मिलकर पिटाई कर दी. फिर गंभीर हालत में महिला को भाई और जीजा ने हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. मामले में एसपी विवेक सिंह ने बताया की पुलिस ने मृतक के भाई लाला और जीजा पुरुषोत्तम को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जबकि रिश्तेदार सुगून अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी.