मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में यातायात सुधार को लेकर ट्रैफिक विभाग लगातार शहर में कई कार्यक्रम कर रहा है. शनिवार को इंदौर के सबसे व्यस्ततम रीगल तिराहा पर वाहन चालकों को ट्रैफिक के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें एडिशनल डीसीपी अनिल पाटीदार यातायात नियमों के पालन करने वाले चालकों को तिल गुड़ का लड्डू खिलाते नजर आए.
वहीं, ऐसे लोग जो यातायात नियमों का पालन करते मिले उन्हें नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई. इस कार्यक्रम में शहर के कई स्कूलों के बच्चों ने भी हिस्सा लिया. बच्चे हाथों में यातायात जागरूकता के बैनर-पोस्टर लेकर यातायात नियम का पालन करने का संदेश देते नजर आए.
देखें वीडियो...
जब इस संबंध में यातायात एडिशनल डीसीपी अनिल पाटीदार से बात की गई तो उन्होंने कहा, ''इंदौर शहर में यातायात को लेकर लगातार काम किया जा रहा है और इसी को लेकर मकर सक्रांति पर्व पर यातायात विभाग ने उन लोगों का तिल-गुड़ खिलाकर सम्मान किया जो यातायात नियमों का पालन करते दिखे.''
डीसीपी पाटीदार ने आगे कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करते दिखे. अपनी सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं. इसलिए उन्हें लड्डू खिलाकर सम्मानित किया गया. इन सभी ने सुरक्षा की भावना और जागरूकता का परिचय दिया है.
डीसीपी बोले, इन लोगों की जागरुकता से ही दूसरे लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश जाता है. डीसीपी का कहना है कि पहले की तुलना में इंदौर मे अब लोग दो पहिया वाहन चलात वक्त हेलमेट पहनने में रुचि दिखा रहे हैं और यही कारण है कि इंदौर यातायात विभाग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है.
मनाया जाएगा ट्रैफिक सप्ताह
डीसीपी का कहना है कि आगामी दिनों में यातायात सुधार को लेकर ट्रैफिक सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें शहर में भव्य मैराथन, जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर बैनर के द्वारा प्रचार किया जायेगा. इससे यातायात नियम के प्रति लोग जागरूक होंगे.
उन्होंने आगे कहा कि लगातार सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर बढ़ रही है और इस तरह के कार्यक्रमों से वाहन चालक यातायात के नियमों के प्रति जागरूक होंगे ताकि वाहन चालक सुरक्षित रहें.