scorecardresearch
 

MP में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा धंसा, ट्रेनों की आवाजाही पर असर

पश्चिम रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि खुद रतलाम के डीआरएम इस काम की निगरानी कर रहे हैं. करीब 300 मजदूर और तकनीकी टीम ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे हैं. रेलवे को उम्मीद है कि जल्दी ही यह ट्रैक सुचारू रूप से चालू हो जाएगा. 

Advertisement
X
रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का अभियान युद्ध स्तर पर जारी.
रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का अभियान युद्ध स्तर पर जारी.

मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते झाबुआ जिले से गुजरने वाले दिल्ली- मुंबई रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा धंसने से ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई है. रेलवे अब डाउन ट्रैक से महत्वपूर्ण ट्रेनें बेहद रेंगने वाली गति से निकाल रहा है. धंसे हुए ट्रैक को दुरुस्त करने का अभियान युद्ध स्तर पर जारी है.

Advertisement

पश्चिम रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि खुद रतलाम के डीआरएम इस काम की निगरानी कर रहे हैं. करीब 300 मजदूर और तकनीकी टीम ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे हैं. रेलवे को उम्मीद है कि जल्दी ही यह ट्रैक सुचारू रूप से चालू हो जाएगा. 


भारी बारिश से झाबुआ जिले के थांदला तहसील के पाडाधामंदर गांव में एक तालाब भी फूट गया. पानी के बहाव में निचले इलाके के 9 कच्चे-पक्के मकान बह गए. हादसे के पहले ज्यादातर लोगों ने मकान खाली कर दिए थे. लेकिन एक परिवार ने खाली नहीं किया था. नतीजन एक ही परिवार के 7 लोग और एक अन्य घर की बुजुर्ग महिला बह गई. 3 शव बरामद किये गये है जबकि प्रशासन के अनुसार एक शव बरामद किया गया है. मौके पर प्रशाशन की टीमें सर्च अभियान में जुटी हैं. प्रभावित हुए परिवारों को प्रशासन सहायता देने के प्रयास कर रहा है.

Advertisement

दरअसल, बीते 48 घंटे से इलाके में लगातार बारिश हो रही थी जिसके चलते गांव के ऊपर बना बांध बीती रात टूट गया और तालाब का पानी नीचे बस्ती को बहा ले गया. मौके की तस्वीर बयां कर रही है कि हादसा कितना गंभीर रहा होगा. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कहीं पक्का मकान बह गया और कहीं तबाही के निशान छोड़ गया. कहीं जीप पेड़ पर अटकी है, तो आसपास की फसलें चौपट दिखाई दे रही है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement