मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ट्रेनी डॉक्टर ने मरीज का ऐसा इलाज किया जिससे उसे आराम मिलने की जगह दर्द और बढ़ गया. दरअसल जिला अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर ने मरीज के खराब दांत का ऑपरेशन करने की बजाय उसके अच्छे-भले दांत को उखाड़कर बाहर निकाल दिया.
ट्रेनी डॉक्टर की इस लापरवाही से गुस्साए मरीजों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुरार थाने में FIR दर्ज कराई है. बता दें कि गोले का मंदिर क्षेत्र में रहने वाले अनिकेत शर्मा अपनी खराब दांत का इलाज कराने के लिए मुरार के जिला अस्पताल पहुंचे थे.
मुरार अस्पताल में एक्सरे के बाद उनका खराब दांत निकाला जाना था लेकिन एक्सरे लेट आने के चलते गफलत में डॉक्टर कौस्तुभ मिश्रा ने अनिकेत के खराब दांत की जगह अच्छे दांत को ऑपरेशन करके बाहर निकाल दिया.
ऑपरेशन के बाद अनिकेत ने देखा कि उसका खराब दांत वहीं है लेकिन उसका सही दांत निकाल दिया गया है. इसके बाद मरीज के परिजनों आक्रशोति हो गए और डॉक्टर से बहस के बाद मुरार थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक मरीज अपने खराब दांत का ऑपरेशन कराने के लिए जिला अस्पताल गया था लेकिन डॉक्टर ने खराब दांत को निकालने की जगह दूसरा दांत निकाल दिया जो सही था.
अब मुरार पुलिस ने अनिकेत की शिकायत पर डॉक्टर कौस्तुभ के खिलाफ धारा 336 के तहत लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.