कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई रेप की घटना का पूरे देश मे विरोध हो रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे देशभर के किन्नरों ने भी कोलकाता रेप कांड को लेकर दुःख जताया है.
दरअसल, भोपाल में किन्नरों ने बुधवार को भुजरिया पर्व मनाया और अपना परंपरागत चल समारोह निकाला. इस चल समारोह मे बड़ी संख्या में किन्नर सज-धज कर और श्रृंगार कर शामिल हुए और बुधवारा इलाके से लेकर गुफा मंदिर तक सिर पर भुजरिया लेकर चले. फिर विसर्जन कुंडों में भुजरियों का विसर्जन किया गया.
इस दौरान किन्नरों ने विशेष तौर पर कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप-हत्या की वारदात का विरोध करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की.
पता हो कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक MBBS ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या से पूरा देश उबल पड़ा है.
घटना के विरोध में देशभर के तमाम संगठन, मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर रैली निकाल रहे हैं और पीड़िता के लिए न्याय सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने जांच के लिए कोलकाता पुलिस से मामला अपने हाथ में ले लिया है.