MP News: मध्य प्रदेश में मंडला जिले के विश्व विख्यात कान्हा नेशनल पार्क गर्मियों में भी पर्यटकों और बाघों से गुलजार नजर आ रहा है. बुधवार को कान्हा पार्क से रोमांचित कर देने वाला वीडियो सामने आया. यह वीडियो जितना रोमांचित कर रहा, उतना ही खौफ भी पैदा कर रहा है. वीडियो में दो बाघ आपस में लड़ रहे है और पास में ही बाघिन मौजूद है.
माना जा रहा है कि ये दोनों बाघ बाघिन को रिझाने के लिए ही आपस में लड़कर अपना वर्चस्व स्थापित करना चाह रहे हैं. दोनों बाघों की लड़ाई देख बाघिन खुद को किनारा कर लेती है, जो तस्वीरों में साफ दिख रही है. इस दौरान बाघों की गर्जना से जंगल गूंज उठा.
इस अनोखे वीडियो को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब यह तेजी से वायरल हो रहा है. कान्हा टाइगर रिजर्व के संचालक एस. के. सिंह ने इसके कान्हा टाइगर रिजर्व के होने की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो आज का ही है.