scorecardresearch
 

बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई: मुख्य आरोपी भोपाल से गिरफ्तार, अब तक तीन आरोपी भेजे गए जेल 

आदिवासी युवक पिटाई मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. वहीं, एक फरार आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है. इस मामले में एसपी और टीआई को हटा दिया गया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आए आदिवासी युवक से मारपीट करने वाले आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आए आदिवासी युवक से मारपीट करने वाले आरोपी.

मध्य प्रदेश के बैतूल में कोतवाली पुलिस ने आदिवासी युवक की पिटाई के मामले में मुख्य आरोपी शेख शोहराब उर्फ चेंट को भोपाल से गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपी तब्बू उर्फ त्रिवेणी मासोदकर को बैतूल से गिरफ्तार किया गया है. दोनों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेजा गया. एक आरोपी सोहेल कपूर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया था, जिसे जेल भेज दिया गया था.

Advertisement

बताते चलें कि बैतूल में आदिवासी युवक को नग्न कर छत से उल्टा लटका कर पिटाई करने के मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. तीनों को जेल भेजा गया है. एक फरार आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. इस मामले में बैतूल एसपी और कोतवाली टीआई को हटाया गया है.

यह भी पढ़ें- MP: चैंट उर्फ शोहराब के अवैध घर पर चला बुलडोजर, आदिवासी युवक को निर्वस्त्र करके पीटने के मामले में बड़ा एक्शन

फरार रिंकेश के घर चला बुलडोजर

पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. प्रशासन और पुलिस ने गुरुवार को फरार आरोपी रिंकेश चौहान के कुंड बकाजन गांव में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. रिंकेश ही पीड़ित युवक को अपनी बाइक से लाया था. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आदिवासी युवक को रिंकेश चौहान बेल्ट से पीट रहा है. वारदात के बाद से वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

Advertisement

एसपी और टीआई को हटाया गया 

इस मामले में बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी को हटाया दिया गया है. बुधवार की रात जारी हुई आईपीएस तबादला सूची में सिद्धार्थ चौधरी को सेनानी 8वीं वाहिनी, बिसवल छिंदवाड़ा भेजा गया है. इसके अलावा कोतवाली टीआई आशीष सिंह पंवार को भी हटा दिया गया है.

फरार आरोपियों की तलाश जारी 

बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते का कहना है कि आदिवासी युवक की पिटाई के मामले में आज दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था. बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. भीमपुर नायाब तहसीलदार जीबी पाठे का कहना है कि आरोपी रिंकेश चौहान ने कुंड बकाजन गांव में अवैध निर्माण किया था. प्रशासन की टीम और पुलिस की टीम के सहयोग से उसे गिरा दिया गया है. 

15 नवंबर को की गई थी पिटाई 

दरअसल, 3 महीने पहले 15 नवंबर 2023 को हफ्ता वसूली को लेकर आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर छत से उल्टा लटकाकर बेल्ट और लकड़ी से पीटा गया था. इसका वीडियो 13 फरवरी को वायरल हुआ था. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement