मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी के झगड़े ने गंभीर मोड़ ले लिया. सोमवार शाम को पत्नी के भाइयों पर थार जीप चढ़ाने की कोशिश की गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक फरार आरोपी की तलाश जारी है.
यह घटना उस समय हुई जब योगराज नरवरे अपनी बहन काशीबाई के घर पहुंचे थे. काशीबाई ने बताया कि उसका पति शिव शंकर, जेठ कैलाश, और देवर सोनू उर्फ शिवकुमार उसे गाली-गलौज और प्रताड़ना देते रहते हैं. जब योगराज और उसका भाई धर्मेश अपनी बहन को समझा रहे थे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी.
थार जीप से भाइयों को कुचलने की कोशिश
मामला शांत होने के बाद योगराज और धर्मेश पड़ोसी बसंतीबाई के घर के आंगन में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. तभी सोनू बारपेटे ने अपने घर से थार जीप निकाली और दोनों भाइयों को कुचलने की नीयत से जीप तेजी से उनकी ओर चढ़ा दी. दोनों ने समय रहते खुद को बचा लिया, लेकिन जीप की टक्कर से दीवार गिरने के कारण बसंतीबाई, किरणबाई समेत पांच लोग घायल हो गए.
घटना में दो महिलाओं की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मकान मालिक वीके ठाकरे ने बताया कि झगड़े के बाद आरोपी जीप से उनके घर में घुस गए, जिससे दीवार गिर गई और कई लोग घायल हो गए. एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच जारी है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पीड़ित धर्मेश ने बताया कि वो बहन के साथ ससुराल में मारपीट की घटना हुई थी. जिसे लेकर उसने फोन कर हमें बुलाया था. मैं अपने चचेरे भाई के साथ गया था. बहन के ससुराल वालों ने हमें जमकर पीटा. सोनू बारपेटे नाम के युवक ने थार जीप लेकर तेज स्पीड में आया और दो बार कुचलने की कोशिश की. इस घटना में दीवार गिर गई और पांच लोग घायल हो गए जिसमें दो महिलाएं गंभीर हैं.