मध्य प्रदेश के गुना जिले में गृह क्लेश से परेशान एक शादीशुदा युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक नरेंद्र रजक ने आत्महत्या से पहले एक मार्मिक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने न केवल उसके दर्द को उजागर किया, बल्कि शादी को लेकर एक गंभीर नसीहत भी दी.
नरेंद्र रजक की शादी कुछ समय पहले ही हुई थी, लेकिन उसकी मां और पत्नी के बीच लगातार अनबन होती रहती थी. इस पारिवारिक तनाव ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया. वायरल वीडियो में नरेंद्र ने कहा, "ट्रेन की पटरी पर मैं आत्महत्या कर रहा हूं . मैं अब जीना नहीं चाहता. अपनी जिंदगी में बहुत परेशान हो चुका हूं."
उसने आगे शादीशुदा जीवन पर नसीहत देते हुए कहा, "भाई, शादी कर लो, लेकिन अपनी मम्मी और होने वाली वाइफ को पहले मिलवा दो. अगर उन दोनों की नहीं बनी, तो आपको भी मेरे जैसे आत्महत्या करना पड़ेगा. जब दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह समझ लें, तभी शादी करना."
वीडियो ने मचाई सनसनी
नरेंद्र की आत्महत्या से पहले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. इसमें उसने अपने परिवारिक झगड़ों को आत्महत्या की वजह बताया. यह पहला मामला नहीं है जब आत्महत्या से पहले वीडियो वायरल हुआ हो. हाल ही में बेंगलुरु के अतुल सुभाष और एक अन्य युवक मानव शर्मा ने भी अपनी मौत से पहले वीडियो जारी किए थे, जिन्होंने पूरे देश को झकझोर दिया था. अब गुना का यह मामला भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
घटना की पृष्ठभूमि
जानकारी के अनुसार, नरेंद्र रजक गुना के राशिद कॉलोनी का निवासी था. उसकी शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ था, लेकिन मां और पत्नी के बीच मतभेद ने उसे इस कदर परेशान कर दिया कि उसने रविवार दोपहर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. कैंट थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है कि यह पारिवारिक तनाव से जुड़ा मामला प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.
समाज पर सवाल
नरेंद्र का वीडियो और उसकी नसीहत लोगों के बीच गृह क्लेश की गंभीरता को उजागर कर रही है. यह सवाल उठता है कि क्या शादी से पहले परिवारिक रिश्तों की समझ इतनी जरूरी है कि उसकी अनदेखी जिंदगियां खत्म कर दे रही है? इस घटना ने एक बार फिर समाज और प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है.