मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 9वीं कक्षा के एक छात्र ने फिनाइल पीकर किया आत्महत्या का प्रयास किया. मामले में पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 के दो टीचर्स के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. दोनों टीचर्स पर छात्र को प्रताड़ित करने और उसे परीक्षा में फेल करने की धमकी देने का आरोप है. जिससे आहत छात्र ने यह कदम उठाया था.
दरअसल, 14 वर्षीय पीड़ित छात्र ग्वालियर के डीडी नगर का रहने वाला है. वह भिंड रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय-2 में कक्षा 9 में पढ़ता है. 8 नवंबर की सुबह वह स्कूल गया था. वहां से घर लौटा, तो उसने शौचालय में रखा फिनाइल पी लिया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. दोपहर में पिता घर पहुंचा, तो बेटे को लेकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष के बाद अब बेंगलुरु में हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड, पत्नी और ससुर पर लगाए गंभीर आरोप
'मैम रश्मि गुप्ता और दिवाकर सर प्रताड़ित करते'
परिजनों को छात्र की कॉपी में एक सुसाइड नोट मिला. जिसने सभी को चौंका दिया. छात्र ने स्कूल की कॉपी में लिखा था कि मैं कक्षा 9 का छात्र हूं. मेरी मैम रश्मि गुप्ता और दिवाकर सर मुझे परेशान और प्रताड़ित करते हैं. रश्मि मैम मुझे परीक्षा में फेल करने की धमकी देती हैं. इनसे परेशान होकर मैं यह कदम उठा रहा हूं.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
सुसाइड नोट में छात्र ने आगे लिखा, मेरे इस कदम के लिए रश्मि मैम और दिवाकर सर जिम्मेदार होंगे. दोनों शिक्षक उसे बार-बार प्रताड़ित कर रहे थे कि वह उसे 9वीं से 10वीं क्लास में नहीं जाने देंगे. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों टीचर्स पर प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया गया है. अब उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)