scorecardresearch
 

प्याज से भरा ट्रक मकान पर पलटा, तीन साल की मासूम की दर्दनाक मौत, गर्भवती मां गंभीर रूप से घायल

ग्वालियर में प्याज से भरा ट्रक मकान पर पलटने से बड़ा हादसा हो गया. तीन साल की मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका इलाज जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. स्थानीय पार्षद पति ने पुलिस पर ट्रक चालक से वसूली के लिए दबाव बनाए जाने का गंभीर आरोप लगाया है.

Advertisement
X
ट्रक पलटने से मासूम की मौत.
ट्रक पलटने से मासूम की मौत.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्याज से भरा ट्रक एक मकान के ऊपर पलट गया. इस हादसे में तीन साल की मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, मकान में रह रही गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. नो एंट्री में घुसे ट्रक को लेकर स्थानीय पार्षद पति ने पुलिस पर ट्रक चालक से वसूली के लिए दबाव बनाए जाने का गंभीर आरोप लगाया है.

Advertisement

मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के तिघरा रोड का है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब नो एंट्री समय में प्याज से भरा एक ट्रक गुजर रहा था. स्थानीय लोगों की मानें, तो ट्रक के पीछे पुलिस लगी थी. इस बीच चालक तिघरा रोड की घाटी पर चलता ट्रक छोड़कर भाग गया. 

मकान में थी गर्भवती महिला और 3 साल की बच्ची

इस दौरान बगैर ड्राइवर के चल रहा ट्रक पीछे की ओर लुढ़क गया. इसके चलते जयराम राठौर नामक युवक के मकान पर ट्रक जाकर गिर गया. मकान में किराएदार उदल कुशवाहा की गर्भवती पत्नी प्रीति और 3 साल की बच्ची पलक मौजूद थी.

गर्भवती महिला ट्रामा सेंटर में भर्ती

उदल पेशे से मजदूर है और हादसे के वक्त वह काम पर गया था. हादसे से मकान के मलबे में प्रीति और पलक बुरी तरह से दब गए. स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से दोनों का रेस्क्यू किया गया. इसके बाद उन्हें तत्काल जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया.

Advertisement

पुलिस हादसे के जांच में जुटी

मगर, मासूम पलक की नब्ज टटोलते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रीति की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मकान के ऊपर गिरे ट्रक को उठाने के लिए मौके पर क्रेन मंगवाई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में जयराम राठौर के दो मकान चपेट में आए हैं. पुलिस हादसे के कारणों को जानने में जुटी है.

Advertisement
Advertisement