scorecardresearch
 

'जिसका बंदा न हो वो पंखा घुमाए', दिल टूटने की वजह से एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने लगा लिया मौत को गले!

Vaishali Takkar Death: वैशाली ठक्कर के सुसाइड का कारण दिल टूटने को माना जा रहा है. यही नहीं, फंदे से लटककर जान देने वाली एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही सुसाइड के संकेत दे दिए थे. 6 दिन पहले ही वैशाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीलिंग फैन को दिखाते हुए एक रील शेयर की थी. 

Advertisement
X
वैशाली ने पंखा दिखाते हुए इंस्टा पर रील शेयर की थी.
वैशाली ने पंखा दिखाते हुए इंस्टा पर रील शेयर की थी.

Vaishali Takkar Death: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के फांसी लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है. एफएसएल की टीम ने इसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती तौर पर बॉयफ्रेंड के धोखे को एक्ट्रेस के सुसाइड की वजह माना जा रहा है. लेकिन जांच होने के बाद ही पुलिस इसकी पुष्टि करेगी.

Advertisement

उधर, कयास लगाए जा रहे हैं कि फंदे से लटककर जान देने वाली एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही सुसाइड के संकेत दे दिए थे. 6 दिन पहले ही वैशाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीलिंग फैन को दिखाते हुए एक रील शेयर की थी. 

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने रील शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा था, ''जिसका बंदा/बंदी न हो, वो पंखा घुमाए.'' वहीं, एक्ट्रेस के फॉलोअर्स भी उनकी इस पोस्ट को मस्ती-मजाक समझते हुए फनी कमेंट्स कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा भी कि ''इतना हाई लेवल वाला टाइम पास...''

इंदौर की तेजाजी नगर थाना पुलिस ने बताया है कि साईं बाग कॉलोनी स्थित अपने घर में वैशाली ठक्कर ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी. 7 साल से मायानगरी मुंबई में रहने के बाद वैशाली पिछले एक साल से इंदौर में ही आकर रहने लगी थीं. देखें वीडियो:-

Advertisement

वैशाली ठक्कर की पढ़ाई-लिखाई इंदौर के ही स्कूल कॉलेज में हुई है, जबकि उनका परिवार मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर का रहने वाला है. उन्होंने इंदौर के ही ईएमआरसी (Educational Multimedia Research Center) से पढ़कर एंकरिंग के क्षेत्र में हाथ आजमाया था. उसके बाद मुंबई का रुख किया और अभिनय की दुनिया में कदम रखा. 

वैशाली ठक्कर ने मनमोहिनी, सुपर सिस्टर्स, विष और अमृत जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया था. पिछले साल अप्रैल में ही वैशाली ने मिस्टर अफ्रीका का खिताब जीत चुके डॉ. अभिनंदन सिंह से सगाई भी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और यह सगाई एक महीने बाद ही टूट गई थी.

इंदौर के पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वैशाली के सुसाइड नोट से पता चला है कि उनका अब किसी और से लव अफेयर चल रहा था. लेकिन बॉयफ्रेंड से धोखा मिलने के बाद वैशाली का दिल टूट चुका था और उन्होंने इसी गम में खुदकुशी कर ली. लेकिन पुलिस तब तक इसकी पुष्टि नहीं करेगी जब तक कि एफएसएल टीम सुसाइड नोट को जांच नहीं कर लेती है. 

 

Advertisement
Advertisement