scorecardresearch
 

MP: पानी की टंकी में डुबोकर जुड़वा बच्चों की हत्या, मां और पिता गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक मां ने अपने चार माह के जुड़वा बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला था. इसके बाद पुलिस ने मां को बच्चों की हत्या और पिता को सबूत छुपाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मां मुस्कान अपने पति आमिर कुरेशी और सास से बच्चों की देखभाल में मदद न मिलने के कारण नाराज थी. 

Advertisement
X
जुड़वा बच्चों की हत्या के आरोप में मां-पिता गिरफ्तार
जुड़वा बच्चों की हत्या के आरोप में मां-पिता गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रतलाम में दिल दहला देने वाली घटना में चार माह के जुड़वा बच्चों की मां ने पति और सास से नाराज होकर बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर दी थी. बच्चों के पिता ने घटना को छुपाने के लिए शवों को शेरानीपुरा कब्रिस्तान में दफना दिया था. इस मामले में पुलिस ने मां और पिता दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक यह घटना 19 नवंबर की है, आरोपी मां मुस्कान उर्फ पम्मी अपने पति आमिर कुरेशी और सास से बच्चों की देखभाल में मदद न मिलने के कारण नाराज थी. घटना वाले दिन भी उसने पति से घर रुकने की गुजारिश की थी, लेकिन जब पति और सास घर छोड़कर चले गए, तो उसने गुस्से में दोनों बच्चों को पानी से भरी टंकी में डुबो दिया. मुस्कान ने कई बार पति से कहा कि उसे बच्चे संभालने में दिक्कत होती है. घर पर कोई भी मदद नहीं करता है.

पानी की टंकी में डालकर जुड़वा बच्चों की हत्या

वारदात वाले दिन मुस्कान ने पति से बच्चों के बारे में बात की. पर उसने कोई जवाब नहीं दिया और चला गया. इस बात से गुस्सा होकर मुस्कान ने दोनों मासूमों की हत्या की योजना बनाई. फिर एक-एक कर दोनों बच्चों को पानी से भरी टंकी में डाला दिया.  

Advertisement

इसके बाद मुस्कान ने पति आमिर कुरेशी को फोन लगाया कि दोनों भाई बहन घर पर नहीं हैं. खबर सुनते ही आमिर कुरेशी अपने दोस्त बिलाल के साथ घर पहुंचा. उन्होंने बच्चों को ढूंढना शुरू किया और पानी की टंकी में पड़े मिले. तुरंत ही उन्होंने दोनों बच्चों को निकाला और पेट के बल लिटाकर पीठ दबाई उनके मुंह से पानी निकला लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार 

इसके बाद आमिर कुरेशी ने ऑटो बुलाया पत्नी और दोनों बच्चों की लाश लेकर शेरानी पुरा चला गया, जहां कब्रिस्तान मे दफना दिया. घटना की जानकारी पुलिस को 20 नवंबर को मिली, जब मकान मालिक इरशाद कुरैशी ने बच्चों की संदिग्ध मौत और दफनाने की सूचना दी. 

पुलिस ने शवों को कब्रिस्तान से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट में बच्चों की मौत का कारण डूबने से दम घुटना पाया गया. जांच के दौरान पुलिस ने सबूतों और गवाहों के आधार पर मां मुस्कान को बच्चों की हत्या और पिता आमिर को सबूत छिपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि मां ने गुस्से और तनाव में आकर बच्चों की हत्या की योजना बनाई.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement