scorecardresearch
 

एक चूक और शिवराज के 4 मंत्रियों से एकसाथ छिना ट्विटर Blue Tick

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों को ट्विटर डीपी बदलना भारी पड़ा. लाडली बहना योजना की डीपी लगाए जाने के बाद 4 मंत्रियों के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक को ट्विटर ने हटा दिया. अब उन्हें इसे दोबारा पाने के लिए फिर से वैरिफिकेशन कराना होगा. वैरिफाइड अकाउंट में डीपी बदले जाने पर ब्लू टिक गायब हो जाता है.

Advertisement
X
मंत्रियों से छिना ब्लू टिक
मंत्रियों से छिना ब्लू टिक

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में लाडली लक्ष्मी और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के बाद तीसरी अहम योजना शुरू की है जिसका नाम मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना है.

Advertisement

इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए एमपी सरकार के मंत्रियों ने अपने ट्विटर डीपी में लाडली बहना योजना की तस्वीर लगाई. इसके तुरंत बाद कई मंत्रियों के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक रिमूब हो गया. इसमें राज्य के गृह मंत्री भी शामिल हैं.

लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार और उसको लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया सहित सीएम शिवराज के ऑफिस के द्वारा ट्विटर एकाउंट पर अपनी मूल डीपी हटाकर लाडली बहना योजना के प्रमोशन वाली डीपी लगा ली गई. इसके बाद सभी के अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया.

क्या होता है ब्लू टिक

किसी भी टि्वटर अकाउंट पर ब्लू टिक होने का मतलब उस अकाउंट का ट्विटर द्वारा वेरिफाइड होना होता है. ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट आम अकाउंट से ज्यादा अहम और खास माना जाता है. डीपी बदलने के बाद ऐसा करने वाले सभी मंत्री ट्विटर के उस नियम के दायरे में आ गए जिसके अनुसार अगर ब्लूटिक अकाउंट होल्डर अपनी डीपी को बदलता है तो उसका ब्लू टिक टेंपरेरी हटा दिया जाएगा.

Advertisement

क्यों हट जाता है ब्लू टिक

इसके बाद उसे दोबारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा और फिर उसको ब्लूटिक मिलेगा. ट्विटर के नए नियम के अनुसार अगर कोई भी ब्लू टिक यूजर्स अपनी प्रोफाइल पर फोटो या नाम बदलता हैं तो उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा और उसे फिर से वेरिफिकेशन की प्रकिया से गुजरना होगा.

इसके बाद उसे  फिर से ब्लू टिक दिया जाएगा. ट्विटर के नियम के पीछे मंशा है कि ऐसा करने से उन लोगों पर लगाम लगाई जा सकेगी जो किसी भी विशेष कैंपेन या विरोध में प्रोफाइल फोटो और नाम बदल लेते हैं.

लड़कियों को मिलेंगे हजार-हजार रुपये

मुख्यमंत्री शिवराज की दोनों योजनाओं से काफी लोगों को फायदा हुआ है. दोनों योजनाओं की ऐतिहासिक उपलब्धियां हैं जिसके बाद मुख्यमंत्री शनिवार की शाम को जबलपुर से लाडली बहना योजना की शुरुआत करेंगे.

इस योजना के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान शाम 6 बजे 1 करोड़ 20 लाख से अधिक लड़कियों के खातों में एक क्लिक से 1-1  हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement