हीरों की नगरी के नाम से देश-दुनिया में प्रसिद्ध पन्ना जिले की धरती कई लोगों की किस्मत में सितारे जड़ चुकी है. यहां एक बार फिर दो लोगों को हीरे मिले हैं, जिन्हें हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है. जिन दो लोगों को हीरे मिले हैं, उनमें एक छात्र है और दूसरा शख्स मजदूरी करता है.
पढ़ाई कर रहे छात्र मोहम्मद तारिक खान ने हीरा कार्यालय से तीन महीने पहले एक खदान लीज पर ली थी. उसी खदान में 3 महीने बाद आज चमचमाता हुआ उज्ज्वल किस्म का 3.33 कैरेट का हीरा मिला है.
कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में रहने वाले मजदूर जीवन लाल कुशवाहा ने अपने साथी विद्या जाटव और रम्मू कुशवाहा के साथ मिलकर खदान लीज पर ली थी. इन्हें 1 साल बाद आज 1.76 कैरेट का उज्ज्वल किस्म का हीरा मिला. दोनों ही हीरों को कार्यालय में जमा किया गया है. अब इन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा.
माइनिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र मोहम्मद आरिफ खान ने बताया, "हीरा मिलने से बहुत खुश हूं. हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से अपनी पढ़ाई पूरी करूंगा."
मजदूर जीवन लाल का कहना है, "नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारेंगे और जीवन यापन का स्तर ठीक करेंगे. कुछ कर्जा है, जिसे हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से चुकाएंगे."
हीरा कार्यालय के सहायक सुशील कुमार जाटव ने बताया, "आज दो लोगों को हीरे मिले हैं. दोनों हीरे कृष्णा कल्याणपुर क्षेत्र के हैं. इसमें से एक मजदूर है और दूसरा छात्र. दोनों ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिए हैं. इन हीरों को अगली नीलामी में बोली के लिए रखा जाएगा."