scorecardresearch
 

MP: चोरी के संदेह में तीन नाबालिगों का निकाला जुलूस, 2 लोगों पर FIR दर्ज

Crime News: छतरपुर जिले के हरपालपुर कस्बे के पुरानी गल्ला मंडी इलाके में जेबकतरे और चोर के संदेह में तीन नाबालिगों को बांधकर घुमाया गया. नाबालिगों से की गई दरिंदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चोरी के संदेह में तीन नाबालिगों को बांधकर परेड कराने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इससे पहले रविवार को पुलिस ने तीन नाबालिगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था. 

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने और नाबालिगों में से एक की शिकायत के बाद पुलिस ने रविवार शाम को कैलाश द्विवेदी और देव परमार के साथ-साथ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (अश्लील कृत्य), 115 (2) (चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी), 3 (5) (एक ही इरादे से कई लोगों द्वारा आपराधिक कृत्य करना) और 127 (2) (गलत तरीके से बंधक बनाना) और किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि रविवार की सुबह छतरपुर जिले के हरपालपुर कस्बे के पुरानी गल्ला मंडी इलाके में जेबकतरे और चोर होने के संदेह में तीन नाबालिगों को बांधकर घुमाया गया. नाबालिगों से की गई दरिंदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की. 

Advertisement

हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया, धर्मेंद्र राजपूत की शिकायत पर तीनों नाबालिगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. उन्हें बांधकर घुमाने वाले वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है. कुछ निवासियों के अनुसार, इस इलाके में हाल ही में जेबकतरे और मोबाइल फोन सहित चोरी की घटनाएं हुई हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement