scorecardresearch
 

पति-पत्नी बना रहे थे फिजिकल रिलेशन... पड़ोसी ने चोरी-छिपे देखा तो शुरू हुआ विवाद, दो सगे भाइयों का मर्डर

Crime News: आरोपी और पीड़ित आपस में रिश्तेदार हैं और मामा-बुआ के परिवार से वास्ता रखते हैं. मृतक के भाई ने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई के घर में गंदी नीयत से ताक-झांक की थी, जिसके विवाद में आरोपियों ने दोनों भाइयों की हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

MP News: गुना जिले के एक गांव में दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच में जुट गई है.  

Advertisement

फतेहगढ़ थाना इलाके के पाटली पार गांव का यह मामला है. यहां रहने वाला राजेंद्र (बदला हुआ नाम) अपनी पत्नी के साथ खेत पर बने कच्चे टपरे में रहता था. एक हफ्ते पहले राजेंद्र और उसकी पत्नी रतिक्रीड़ा कर रहे थे, जिसे पड़ोस के खेत में रहने वाले सरूप सिंह ने चोरी छिपे देख लिया. 

इसी बात को लेकर राजेंद्र की बहसबाजी सरूप सिंह से हो गई. दोनों के बीच विवाद हो गया. हालांकि जैसे-तैसे मामला शांत हो गया. लेकिन विवाद के ठीक एक हफ्ते बाद बदला लेने की नीयत से बीती रात सरूप सिंह ने अपने 3 भाइयों के साथ मिलकर राजेंद्र और उसके बड़े भाई महेश पर जानलेवा हमला कर दिया. 

दोनों भाइयों के सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के तीसरे भाई गजेंद्र पर भी हमला किया गया, लेकिन वो बच निकला. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित आपस में रिश्तेदार हैं और मामा-बुआ के परिवार से वास्ता रखते हैं. मृतक के भाई ने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई के घर में गंदी नीयत से ताक-झांक की थी, जिसके विवाद में आरोपियों सरूप सिंह, प्रहलाद, बियार सिंह, गंदास ने दोनों भाइयों की हत्या कर दी गई.

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई है. SDOP विवेक अस्थाना ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आपसी संबंधों को आरोपी पक्ष ने देखा जिसका विरोध किया गया. विवाद होने के बाद दोनों की हत्या कर दी गई. आरोपी फरार हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement