मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक झोपड़ी में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई. बदझाड़ गांव में सोमवार दोपहर एक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें 10 महीने की बच्ची और 3 साल के लड़के की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा मोरवा थाना क्षेत्र में हुआ.
दो बच्चों की जलकर मौत
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना को लेकर मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि मृतकों की पहचान 10 महीने की डौली गोंड और 3 साल के बाबूलाल के रूप में हुई है. जब आग लगी उस वक्त दोनों बच्चे खेत में स्थित झोपड़ी में सो रहे थे. आग इतनी तेज थी कि बच्चों को बचाने की हर संभव कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
त्रिपाठी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और अंतिम संस्कार के लिए परिवार को 10,000 रुपये की सहायता राशि दी. मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का प्रस्ताव अधिकारियों को भेजा गया है.
घटना के बाद प्रशासन ने कहा है कि इस दुखद घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी. पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर लिया है और जांच के बाद आग लगने के कारणों का खुलासा करेगी. अधिकारियों ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.