मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक कुएं से क्रिकेट की गेंद निकालने की कोशिश में दो नाबालिग चचेरे भाई डूब गए.पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह घटना पचोर पुलिस थाना क्षेत्र के बोकड़ी गांव में सोमवार शाम को हुई.
कुएं से गेंद निकालने की कोशिश में डूबे
पचोर पुलिस थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने कहा, 11 और 13 साल की उम्र के दो लड़के क्रिकेट खेल रहे थे,तभी उनकी गेंद एक कुएं में जाकर गिर गई.अधिकारी ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि गेंद को बाहर निकालने की कोशिश के दौरान दोनों कुएं में गिर गए.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए शव
बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की आगे की जांच की जा रही है.
कुएं से चप्पल निकालने उतरे तीन की मौत
गौरतलब है कि बीते सितंबर में इसी तरह की एक घटना बांदा में आई थी. यहां एक सूखे कुएं के अंदर गए तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बाहर निकाला. तीनों को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में दो एक ही परिवार के थे और तीसरा पड़ोसी था. परिजनों ने बताया कि कुआं सूखा था. इसमें चप्पल गिर जाने के बाद उसने निकालने के चक्कर में तीनों कुएं में उतरे थे. इसके बाद तीनों अंदर बेहोश हो गए. परिजनों ने जहरीली गैस के रिसाव का अंदेशा जताया है.