scorecardresearch
 

इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल फर्जी निकले, FIR दर्ज

बम की धमकी के कारण चलाए गए तलाशी अभियान के कारण इनमें से एक स्कूल में आयोजित कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा प्रभावित हुई और दूसरे स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा स्थगित कर दी गई. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दो प्राइवेट स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से दी गई बम की धमकी फर्जी निकली. पुलिस ने बताया कि इस मामले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. 

Advertisement

पुलिस और स्कूल अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी और उसके बाद चलाए गए तलाशी अभियान के कारण इनमें से एक स्कूल में आयोजित कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा प्रभावित हुई और दूसरे स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा स्थगित कर दी गई. 

डीसीपी विनोद कुमार मीना ने एक न्यूज एजेंसी कारे बताया कि शहर के खंडवा रोड स्थित न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल और राऊ इलाके में इंदौर पब्लिक स्कूल को मंगलवार सुबह अलग-अलग ईमेल मिले, जिनमें इन शिक्षण संस्थानों को आरडीएक्स और मानव बम से उड़ाने की धमकी दी गई. 

उन्होंने बताया कि इन ईमेल की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों स्कूलों की इमारतों को खाली करा लिया और जांच के लिए बम निरोधक दस्ते भेजे, लेकिन वहां कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. मीना ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान हॉटमेल आईडी से भेजा गया ईमेल फर्जी पाया गया. 

Advertisement

पुलिस ने दो स्कूलों को फर्जी ईमेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत अलग-अलग पुलिस थानों में दो मामले दर्ज किए हैं और जांच जारी है।

डीसीपी ने बताया कि इंदौर पब्लिक स्कूल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों में से एक था. उनके अनुसार, फर्जी ईमेल के बाद स्कूल में चलाए गए तलाशी अभियान के कारण कुछ समय के लिए परीक्षा प्रभावित रही. स्थानीय समन्वयक ने एसएससी मुख्यालय को इस ईमेल के बारे में सूचित किया. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि परीक्षा किसी अन्य दिन आयोजित की जाएगी. 

इस बीच, न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विंस्टन गोमेज ने कहा कि जैसे ही उन्हें धमकी भरा ईमेल मिला, उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर स्कूल की इमारत को खाली करा दिया गया और प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement