मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सोनाघाटी क्षेत्र में शुक्रवार रात को यह दुर्घटना हुई. कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि मृतकों की पहचान 28 साल के रुपेश उकाड़ले और 38 साल के शिवशंकर बारस्कर के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक होटल से लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया.
शुरुआती जांच के अनुसार, हादसा रात के समय हुआ जब सड़क पर रोशनी कम थी. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने और अज्ञात वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया है.