scorecardresearch
 

Indore: मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बाइक सवार बदमाश अरेस्ट, भीड़ ने जमकर पीटा

इंदौर में पुलिस ने मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि नौलखा चौराहे के पास इन बदमाशों ने पैदल चल रहे शख्स का फोन छीना और भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान इनकी बाइक फिसल गई और दोनों गिर गए. मौके पर मौजूद लोगों ने इन्हें पकड़कर पीट दिया.

Advertisement
X
मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार
मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार

इंदौर में बाइक से मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बदमाश मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि लंबे समय से आरोपी इस तरह की वारदातों को अंजाम देने में लगे थे. 

Advertisement

संयोगितागंज थाना क्षेत्र के शुक्ला पेट्रोल पंप नौलखा चौराहे के पास इन बदमाशों ने पैदल चल रहे शख्स का फोन छीना और भागने की कोशिश में दोनों बदमाश बाइक समेत गिर गए और मौके पर मौजूद लोगों ने इन्हें पकड़कर धून दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों थाने ले आई. 

पकड़े गए बदमाशों का नाम वंश और आशु है, जो मूसाखेड़ी इलाके के रहने वाले हैं. पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया कि बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ये लोग लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनकी बाइक जब्त कर दी और इनसे कुछ लूट का सामाना भी बरामद किया गया है.

इस मामले पर तहजीब काजी थाना प्रभार ने बताया कि दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो मोबाइल छीनकर भाग रहे थे. स्थानीय लोगों ने इन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले किया.  फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य और भी वारदातों के मामले में पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement