scorecardresearch
 

MP: इंदौर में 2 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Crime News: पुलिस ने देर रात बायपास रोड पर वाहन चेकिंग पॉइंट लगाया गया था. इसी दौरान एक टीवीएस बाइक पर सवार दो युवक संदिग्ध रूप से गाड़ी भागने की कोशिश करने लगे. पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीछा किया और दोनों को धर दबोचा. तलाशी लेने पर उनके पास से 200 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई.

Advertisement
X
एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.
एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस ने प्रतिबंधित मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो तस्करों को रालामंडल इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 200 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए आंकी गई है. दोनों तस्कर नशे के व्यापार से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और इनके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, तेजाजी नगर थाना इलाके में देर रात बायपास रोड पर वाहन चेकिंग पॉइंट लगाया गया था. इसी दौरान एक टीवीएस बाइक पर सवार दो युवक संदिग्ध रूप से गाड़ी भागने की कोशिश करने लगे. पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीछा किया और दोनों को धर दबोचा. तलाशी लेने पर उनके पास से 200 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजय पाटीदार (निवासी खजूरिया सारंग, जिला मंदसौर) और शाहनवाज शेख (निवासी आजाद नगर, इंदौर) के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि दोनों यह ड्रग्स किसी अन्य व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पहले से ही ड्रग्स तस्करी के धंधे में सक्रिय हैं और इनके खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

डीसीपी जोन-1  विनोद मीना ने बताया, "बरामद एमडी ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ रुपये है. यह एक बड़ी सफलता है. हम दोनों आरोपियों से ड्रग्स की सप्लाई चेन और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं ताकि इस अवैध व्यापार के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके."

Advertisement

फिलहाल, पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जाँच जारी है. इस कार्रवाई से इंदौर में नशे के कारोबार पर नकेल कसने में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement