Crime News: घर की दूसरी मंजिल पर पत्नी को छोड़कर पति बाजार चला गया. इस दौरान घर के बाहर लगे ताले को तोड़कर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए. पत्नी ने जब पति को इसकी जानकारी दी तो पति ने अपने एक दोस्त को घर पर भेज दिया, लेकिन पति का दोस्त जब घर के अंदर दाखिल हुआ तो सब कुछ हैरान कर देने वाला था.
दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम ग्वालियर के दीनदयाल नगर का है. महाराजपुरा थाना इलाके के दीनदयाल नगर में पुष्पेंद्र भदोरिया निवास करते हैं. पुष्पेंद्र बुधवार की शाम को किसी काम से घर से बाहर गए थे. घर से बाहर जाने से पहले वह घर के मेन गेट पर बाहर से ताला लगाकर निकले थे. पत्नी शिवांगी अपने बच्चों के साथ घर की दूसरी मंजिल में मौजूद थी. अंधेरा हो गया था और ठंड भी बढ़ गई थी.
उधर, शिवांगी अपने काम में मशगूल थी, तभी घर के बाहर दो चोर आ धमके. एक चोर निगरानी करता रहा, तब तक दूसरे चोर ने पुष्पेंद्र के घर के गेट पर लगे हुए ताले को खोल लिया और इसके बाद दोनों घर के अंदर दाखिल हो गए.
घर की पहली मंजिल से आवाज़ सुन पहली मंजिल पर मौजूद शिवांगी घबरा गई. चोरों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि घर की दूसरी मंजिल पर कोई मौजूद है, इसलिए वह चुपचाप चोरी करने में व्यस्त थे.
जब एहसास हुआ कि घर की पहली मंजिल में कुछ लोग घुस आए हैं तो महिला ने फोन लगाकर तुरंत इस बात की जानकारी अपने पति को दी. जैसे ही पत्नी का फोन आया तो पुष्पेंद्र ने तुरंत अपने पड़ोस में रहने वाले एक मित्र को फोन लगाकर घर पहुंचने के लिए कहा.
पुष्पेंद्र का दोस्त कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गया. घर के मुख्य द्वार को खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया तभी दोनों चोरों ने उस पर हमला कर दिया. घर मालिक के दोस्त ने दोनों चोरों का मुकाबला करके उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर भारी पड़ गए और धक्का देकर वहां से भाग निकले. चोरों का पीछा भी किया गया लेकिन वह हाथ नहीं लग सके. खास बात यह रही कि यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. देखें Video:-
फरियादी ने इस बात की शिकायत महाराजपुरा थाने में दर्ज कराई है. महाराजपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में धारा 457 और 380 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.