मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में शनिवार को दो लोगों के खिलाफ 15 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बार-बार बलात्कार करने और किसी से शिकायत करने पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि शिकायत के अनुसार, एक साल पहले हवेली रोड स्थित एक होटल में लड़की के साथ बलात्कार किया गया था.
शर्मा ने बताया, '20 से 22 साल के आरोपी रोहित साहू और विशाल साहू ने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी दी और कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया.
लड़की ने आज अपने परिवार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.'
शिवपुरी में महिला से रेप
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो लोगों ने 19 वर्षीय एक महिला का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दोनों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है.
थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि घटना शुक्रवार तड़के जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बैराड़ थाना क्षेत्र में हुई. इस घटना में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला रात करीब एक बजे शौच के लिए अपने घर से बाहर निकली थी, तभी उनमें से एक व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया और उसे पास में ही दूसरे आरोपी के घर ले गया.
अधिकारी ने बताया कि दोनों ने महिला का यौन उत्पीड़न किया. वहीं, महिला किसी तरह घर लौटी और उसने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती सुनाई. यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक बलात्कार और धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है.