scorecardresearch
 

Ujjain: महाकाल मंदिर में पहले की तरह ही दर्शन जारी, आग लगने की घटना के बाद CM भी जा चुके; होगी मजिस्ट्रियल जांच

Ujjain News: कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है. घायलों को बेहतर उपचार मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है. उधर, श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहले की तरह दर्शन भी सुचारू रूप से जारी हैं. 

Advertisement
X
बाएं से उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह और मंदिर में बैठे CM मोहन यादव.
बाएं से उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह और मंदिर में बैठे CM मोहन यादव.

Mahakal temple fire: श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में सुबह हुई आग लगने की घटना में घायल पुजारी सहित अन्य लोगों को जिला अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनका इलाज जारी है.  उज्जैन कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और अस्पताल प्रबंधन को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

Advertisement

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है. घायलों को बेहतर उपचार मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है. उधर, श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहले की तरह दर्शन भी सुचारू रूप से जारी हैं. 

3 दिन में जांच रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

उज्जैन कलेक्टर ने मंदिर में हुई आगजनी की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीना और अपर कलेक्टर उज्जैन अनुकूल जैन द्वारा संपूर्ण घटना की जांच की जाएगी. कलेक्टर  ने 3 दिन में जांच समिति को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. 

बता दें कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में सोमवार को भस्म आरती के दौरान आग लगने से सेवकों समेत 14 पुजारी झुलस गए थे.  आग सुबह करीब 5.50 बजे मंदिर के गर्भ गृह में लगी. 

Advertisement

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कुछ घायलों का इलाज उज्जैन जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि 8 को इंदौर ले जाया गया.

35 से 40 फीसदी झुलसे 

इंदौर के श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आग लगने की घटना में झुलसे आठ व्यक्तियों को उनके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी आठ लोग 35 से 40 प्रतिशत झुलसे हैं. इनमें से एक व्यक्ति की हालत अन्य से गंभीर है. 

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना 

कलेक्टर ने बताया कि आग उस समय लगी जब गुलाल पूजा की थाली पर गिर गया, जिसमें जलता हुआ कपूर था. बाद में यह फर्श पर फैल गया जिससे आग फैल गई. यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई है. 

महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष ने बताया होली के अवसर पर एक अनुष्ठान के तहत गुलाल फेंके जाने के बाद आग लगी. इससे पुजारी झुलस गए. गर्भगृह के सामने नंदी हॉल में घटना के दौरान कुछ वीवीआईपी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन भक्तों में से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. 

मुख्यमंत्री ने कैंसिल कर दिए थे होली के कार्यक्रम 

Advertisement

सोमवार को महाकाल मंदिर में आग लगने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री मोहन डॉ. यादव भोपाल में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. सीएम कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले होली की बधाई देने आए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से भी स्वागत स्वीकार न करते हुए तत्काल स्टैट हेंगर रवाना हुए. वहां से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर पहुंचे. 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने  इंदौर पहुंचते ही श्री महाकाल मंदिर उज्जैन में आग लगने से हुए घायल 8 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री ने अरविंदो हास्पिटल इंदौर में उपचार के लिए आए घायलों से मुलाकात कर बातचीत की. घायलों को भरोसा दिलाया कि उनका बेहतर से बेहतर उपचार किया जाएगा. इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी उपस्थित थे.  

घायलों के उपचार के लिए एक-एक लाख रुपए

CM ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि बाबा महाकाल की कृपा से बड़ी दुर्घटना टली है. यह दुखद और पीड़ादायक घटना है. भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.  उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आज प्रात: आग लगने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश  दिए गए हैं.  घायलों के उपचार के लिए एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement

PM मोदी ने मुख्यमंत्री से ली घटना की जानकारी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से दूरभाष पर चर्चा कर उज्जैन में हुए हादसे के संबंध में जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री ने PM को बताया कि भगवान महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुए हादसे से प्रभावित घायल लोगों का इलाज इंदौर और उज्जैन में चल रहा है. उन्होंने दोनों नगरों में जाकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की है. घायल लोगों के बेहतर उपचार पर ध्यान दिया जा रहा है. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने भगवान महाकाल से सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. 

Live TV

Advertisement
Advertisement