मध्य प्रदेश के उज्जैन में 26-27 जनवरी की दरम्यानी रात भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को उनके मकान पर बुलडोजर चला. इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही. साथ ही कई अफसर भी मौजूद रहे. मामले में अन्य आरोपी की संपत्ति का आकलन कर उस पर भी कार्रवाई होनी है.
बताते चलें कि रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या के दूसरे दिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से चोरी की गई सामग्री भी मिली थी. आरोपी चोरी करने के लिए उनके घर में घुसे थे. पकड़े जाने पर हत्याकांड को अंजाम दिया था.
एसपी उज्जैन सचिन शर्मा ने बताया कि थाना नरवर क्षेत्र के ग्राम पिपलोदा खुर्द द्वारकाधीश में हत्याकांड हुआ था. इसमें बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या की गई थी. जो आरोपी गिरफ्तार हुए थे, उनकी संपत्तियों की जांच की गई. इस दौरान अतिक्रमण पाया गया. इस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है.