MP News: उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर वीडियो और रील्स बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस वीडियो में लड़कियां मंदिर परिसर और फिर गर्भगृह में फिल्मी गाने पर रील्स बनाती नजर आ रही हैं. बाद में यह वीडियोज इंस्टाग्राम आईडी पर भी वीडियो अपलोड किए गए. वीडियो वायरल होने के बाद महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति दर्ज कराई है और सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह फिल्मी गानों पर वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.
मंदिर के पुजारियों का कहना है कि महाकाल मंदिर में ऐसे वीडियो बनाने के मामले बार-बार सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट करने से महाकाल मंदिर की छवि धूमिल होती है. आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ होता है.
उनका आरोप है कि सैकड़ों कर्मचारी मंदिर की सुरक्षा में लगे हैं, लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं, इसलिए श्रद्धालु मंदिर परिसर और गर्भगृह तक वीडियो बना रहे हैं. देखें Video:-
जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियोज का परीक्षण होगा. साथ ही किन परिस्थितियों में और कहां पर ये वीडियोज शूट किए गए हैं, इसकी भी जांच की जाएगी और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इस बारे में महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि यह जो मंदिर में बार-बार इस तरह के घटनाक्रम होते हैं, इस पर मंदिर प्रबंध समिति को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए और पुलिस को भी कार्यवाही करना चाहिए. तुरंत उनकी गिरफ्तारी होना चाहिए जिससे मंदिर में अश्लीलता और इस तरह की वीडियो बार-बार वायरल न हो.
पुजारियों का कहना है कि समिति को सजग रहना चाहिए कि मंदिर में इस प्रकार की घटनाएं हो जाती हैं और उनके संज्ञान में नहीं आती हैं. उनके कर्मचारी केवल वेतन प्राप्त कर रहे हैं और वहां की परंपरा को बचाने में सुरक्षा को बचाने में असफल हैं. ऐसे कर्मचारियों को भी हटाना चाहिए और धर्म युक्त व्यवस्था करने वाले कर्मचारियों को लगाना चाहिए.
धार्मिक स्थलों पर यह सब बर्दाश्त नहीं: गृहमंत्री
महाकाल मंदिर में लड़की के डांस वाले वीडियो पर प्रदेश सरकार भी सख्त हो गई है. Aajtak से एक्सक्लूसिव बात करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर यह सब बर्दाश्त नहीं होगा.
जल्द होगी कार्रवाई
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि प्रथम दृष्टया वीडियो तीन से चार महीने पुराना दिख रहा है, क्योंकि महाकाल मंदिर में जो नए कार्य हुए हैं वो इस वीडियो में नहीं दिख रहे हैं. खैर वीडियो जब कभी का भी हो, धार्मिक स्थलों पर इस तरह का काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैंने प्रशासन से रिपोर्ट मंगाई है. फिलहाल महाकाल प्रशासन की रिपोर्ट कलेक्टर के पास नहीं पहुंची है. जैसे ही कलेक्टर की रिपोर्ट आएगी तो आरोपियों के खिलाफ निश्चित कार्रवाई की जाएगी.